निर्माण कंपनी के मजदूरों ने किया खुलासा

रतनपुर साइड पर अपराधियों द्वारा की गयी थी फायरिंग करीब 20 दिन पूर्व दिया था इस घटना को अंजाम सीतामढ़ी/मेजरगंज : जरगंज-ढेंग पथ के डुमरी (कुंडवा घाट) गांव के पास पुल निर्माण कंपनी लक्ष्मण कंस्ट्रक्शन के मुंशी धर्मवीर सिंह की हत्या के पूर्व अपराधियों ने कंपनी के संवेदक से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 7:02 AM

रतनपुर साइड पर अपराधियों द्वारा की गयी थी फायरिंग

करीब 20 दिन पूर्व दिया था इस घटना को अंजाम
सीतामढ़ी/मेजरगंज : जरगंज-ढेंग पथ के डुमरी (कुंडवा घाट) गांव के पास पुल निर्माण कंपनी लक्ष्मण कंस्ट्रक्शन के मुंशी धर्मवीर सिंह की हत्या के पूर्व अपराधियों ने कंपनी के संवेदक से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. मुंशी की हत्या के बाद साइड मजदूर अफजल अंसारी, याकुब, फारूख एवं राजकुमार ने प्रभात खबर से इसका खुलासा किया है.
बातचीत के दौरान इन मजदूरों ने बताया कि आज से करीब 20 दिनों पूर्व जब उक्त लोग निर्माण कंपनी के रतनपुर साइड पर काम कर रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां आकर छह राउंड फायरिंग करने के बाद एक परचा फेंका था, जिसमें 20 लाख की रंगदारी मांगी थी.
हालांकि साइड पर इसको लेकर कुछ दिन तक दहशत बना रहा, लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो गया. इस घटना की पुलिस से शिकायत नहीं की गयी थी. वैसे निर्माण कंपनी के संवेदक से बातचीत के बाद ही रंगदारी से जुड़े इस मामले का खुलासा संभव है, लेकिन दूसरे मुंशी देव लाल चौधरी भी इससे इनकार नहीं कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version