सीतामढ़ी/मेजरगंज : जरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव स्थित कुंडवा घाट के पास सोमवार की सुबह अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को गोलियों से भून दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोग सकते में हैं. मृतक धर्मवीर सिंह (32) पटना जिले के चंदोस सिंगोड़ी का रहनेवाला था. अपराधियों ने मुंशी के कमर, हाथ व कान के पास कुल छह गोलियां मारी हैं.
Advertisement
सीतामढ़ी में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को गोलियों से भूना
सीतामढ़ी/मेजरगंज : जरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव स्थित कुंडवा घाट के पास सोमवार की सुबह अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को गोलियों से भून दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोग सकते में हैं. मृतक धर्मवीर सिंह (32) पटना जिले के चंदोस सिंगोड़ी का रहनेवाला था. अपराधियों ने मुंशी […]
घटना की सूचना पर एसपी हरि प्रसाथ एस, एएसपी
(अभियान) संजीव कुमार सिंह, रीगा अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद, मेजरगंज थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, सुप्पी सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने मौके से नाइन एमएम के तीन जिंदा कारतूस, छह खोखा व रंगदारी से संबंधित परचा बरामद किया है. एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. चिह्नित जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
रंगदारी की नहीं की थी शिकायत
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है. मेजरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से किसी प्रकार की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. हालांकि, रंगदारी मांगने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस इस बिंदु की जांच कर रही है. इधर, मजदूरों का कहना है कि करीब 20 दिन पूर्व अपराधियों ने परचा फेंक कर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. इसको लेकर रतनपुर साइट पर फायरिंग भी की गयी थी.
साइट देख कर लौटा था मुंशी
बताया जाता है कि लक्ष्मण कंस्ट्रक्शन कंपनी मेजरगंज-ढेंग पथ में तीन जगहों पर सड़क पुल का निर्माण करवा रही है. मुंशी धर्मवीर सिंह रतनपुर साइट का काम देख कर कुंडवा घाट साइट पर पहुंचा था. सुबह करीब सवा नौ बजे सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे. एक ने मजदूर से मुंशी के बारे में जानकारी ली. मुंशी जब बैरक से निकल कर बाहर आया, तो दूसरे अपराधी ने उसके हाथ में हस्तलिखित परचा थमाया और तीसरे ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
न्यू क्षत्रिय संगठन फौज ने ली जिम्मेदारी
गोलीबारी के बाद साइट के मजदूर काम छोड़ कर इधर-उधर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक लेकर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. घटनास्थल से बरामद लाल रंग के मार्कर पेन से लिखे गये परचे में न्यू क्षत्रिय संगठन फौज के प्रवक्ता राज सिंह का नाम है. उसने लिखा है कि इस हत्या की पूरी जवाबदेही यह संगठन ले रहा है. परचा में स्पष्ट लिखा है कि जो कोई भी इसके खिलाफ जायेगा, उसका भी यही अंजाम होगा.
मेजरगंज के डुमरी गांव के कुंडवा घाट में दिनदहाड़े हुई घटना
पटना जिले के चंदोस का रहनेवाला था मुंशी धर्मवीर सिंह
कमर, हाथ व कान के पास मारी गयीं छह गोलियां
घटनास्थल से कारतूस, खोखा व परचा बरामद
मेजरगंज-ढेंग पथ में पुल निर्माण करवा रही है कंस्ट्रक्शन कंपनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement