फल व्यापारी से 1.70 लाख रुपये की लूट

सीतामढ़ी : फल व्यापारी से 1.70 लाख की लूट हुई है. घटना गुरुवार देर रात की है. ये उस समय हुई जब मो असगर दरभंगा से िपकअप वैन पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी नगर थाना क्षेत्र के भासर चौक के समीप लूटेरो ने उनसे रुपये छीन िलये. इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 7:58 AM

सीतामढ़ी : फल व्यापारी से 1.70 लाख की लूट हुई है. घटना गुरुवार देर रात की है. ये उस समय हुई जब मो असगर दरभंगा से िपकअप वैन पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी नगर थाना क्षेत्र के भासर चौक के समीप लूटेरो ने उनसे रुपये छीन िलये. इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्राथमिकी में सद्दाम, मो मुसलिम समेत तीन को नामजद व करीब दर्जन भर अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस को दिये बयान में असगर ने कहा है कि वह फल का व्यापार करता है. इसी सिलसिले में गुरुवार की रात वह पिकअप से फल लेकर दरभंगा गया हुआ था. वहां फल डिलिवरी करने के बाद पेमेंट लेकर अपने पिकअप नंबर- बीआर 30, जीए 9202 से रात करीब पौने दो बजे सीतामढ़ी लौट रहा था.

भासर चौक के समीप आने पर पूर्व से घात लगाये पिकअप सवारों ने उसका पीछा किया व ओवर टेक कर पिकअप को रोक कर बाहर खींच लिया व मारपीट करने लगे. ये लगभग 14-15 लोग थे. मो सद्दाम पिकअप के अंदर घुस कर रुपये की तलाश करने लगा. कुछ देर बाद आरोपित सद्दाम को लॉकर में रखे 1.70 लाख रुपये मिल गये. रुपया मिलते ही सद्दाम बोला काम हो गया है.

इसके बाद सभी आरोिपत िपकअप में सवार होकर फरार हो गये. उसने उसी समय मेहसौल ओपी व नगर थाना पुलिस को सूचना दी. नगर थाना पुलिस नहीं पहुंची. सुबह होने पर नगर पुलिस ने थाना पर आ कर रिपोर्ट लिखाने के लिए कहा. तब जा कर वह थाना पहुंच कर पुलिस को आपबीती सुनाते हुए रिपोर्ट लिखाया.

Next Article

Exit mobile version