प्रमुख पद के लिए जोर आजमाइश जारी
प्रखंड में 30 जून को होना है चुनाव बथनाहा : खंड में आगामी 30 जून को होने वाली प्रमुख व उप प्रमुख पद पर चुनाव के लिए जोर आजमाइस चरम पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख पद के लिए दो नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें नरहा पंचायत से जीत हासिल करने […]
प्रखंड में 30 जून को होना है चुनाव
बथनाहा : खंड में आगामी 30 जून को होने वाली प्रमुख व उप प्रमुख पद पर चुनाव के लिए जोर आजमाइस चरम पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख पद के लिए दो नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें नरहा पंचायत से जीत हासिल करने वाली हीरा देवी व बखरी पंचायत से निर्वाचित पंसस ममता देवी का नाम शामिल है.
हालांकि हीरा देवी को सबसे प्रवल दावेदार माना जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो हीरा देवी के पक्ष में अब तक 15 से भी अधिक पंसस अपना समर्थन देने का भरोसा दिया है. वहीं दूसरे दावेदारों में शामिल ममता देवी के पक्ष में भी 13 पंसस बताया जा रहा है. बताया गया है कि दोनों ही पक्ष द्वारा अपने-अपने नवनिर्वाचित समर्थक पंसस को अंडरग्राउंड कर दिया गया है. साथ ही दोनों ही दावेदारों की ओर से जरूरी समर्थन जुटाने के लिए जोर आजमाइस चरम पर पहुंच गया है. बता दें कि प्रखंड में कुल 31 पंसस सीट है. बहुमत के लिए कम से कम 16 पंसस का समर्थन चाहिए.