24 घंटे में डेढ़ दर्जन लोगों को सांप ने काटा

बारिश व उमस भरी गरमी के कारण सर्पदंश की घटनाओं में इजाफा सीतामढ़ी : छले चार-पांच दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश व उमस भरी गरमी के बीच सर्पदंश की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे की ही बात करें, तो जिले के अलग-अलग जगहों पर करीब डेढ़ दर्जन लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 6:57 AM

बारिश व उमस भरी गरमी के कारण सर्पदंश की घटनाओं में इजाफा

सीतामढ़ी : छले चार-पांच दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश व उमस भरी गरमी के बीच सर्पदंश की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे की ही बात करें, तो जिले के अलग-अलग जगहों पर करीब डेढ़ दर्जन लोगों को सांप ने काट लिया. सभी पीड़ितों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. हालांकि किसी के भी हताहत की सूचना नहीं है. जिन लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया,
उनमें मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी शैलेंद्र पासवान की पत्नी कृष्णा देवी, बथनाहा थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव निवासी अरूण कुमार के पुत्री सुमी कुमारी, पुपरी निवासी रंजीत पासवान की पत्नी रानी देवी, बाजपट्टी निवासी गणेश मंडल की पुत्री विभा कुमारी, डुमरा निवासी मो नुरूल के पुत्र मो राजा, लगमा निवासी दिलीप पासवान की पुत्री सुषमा कुमारी, परसौनी के मदनपुर गांव निवासी अजीत कुमार,
नगर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी अनुजा कुमारी, बथनाहा निवासी सोगारथ राय की पत्नी मंजू देवी, नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी शौकत मिया के पुत्र नौशाद, नानपुर निवासी सुनील कुमार की पत्नी नीतू देवी, डुमरी गांव निवासी सत्येंद्र पासवान की पत्नी किरण देवी, रीगा थाना क्षेत्र के गोविंद फंदह गांव निवासी शिव शंकर कुमार की पत्नी रेखा देवी,
बथनाहा निवासी संजय प्रसाद के पुत्र कृष कुमार, रून्नीसैदपुर के गाढ़ा निवासी नथुनी राय की पत्नी जीनीस देवी व नगर के कोट बाजार निवासी लाल बाबू पासवान की पत्नी कविता देवी का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version