सरगना समेत पांच गिरफ्तार
सफलता. नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस ने की छापेमारी 10 हजार में खरीद नेपाल में 20 हजार में बेचते थे गिरोह के सदस्य सीतामढ़ी : नगर थाना पुलिस ने शहर में ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस […]
सफलता. नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़
शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस ने की छापेमारी
10 हजार में खरीद नेपाल में 20 हजार में बेचते थे गिरोह के सदस्य
सीतामढ़ी : नगर थाना पुलिस ने शहर में ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद खराब करने वाले बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत पांच सदस्यों को धर दबोचा है.
गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. चोरों में नगर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी विनित कुमार, चकमहिला निवासी सीताराम पासवान, रीगा निवासी चंदन कुमार, डुमरा थाना क्षेत्र के लौहड़ी गांव निवासी सुनील कुमार व नेपाल के जलेश्वर सुग्गा गांव निवासी कमलेश पासवान का नाम शामिल है.
चोरों ने कबूला अपना गुनाह: सभी आरोपितों को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इंस्पेक्टर गोरख राम ने बताया कि सबसे पहले किरण चौक के समीप से बिना नंबर की एक अपाचे बाइक पकड़ा गया, जिस पर मधुबन निवासी विनित कुमार सवार था. उससे कागजातों की मांग की गयी जो नहीं दिखा पाया.
शक के आधार पर पुलिस ने विनित को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की जाने लगी. विनित टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने विनित की निशानदेही पर गिरोह के सरगना व नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला निवासी सीताराम पासवान को उठाया. पुलिसिया पूछताछ में सीताराम पासवान ने अपने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा कर दिया. सीताराम पासवान की निशानदेही के आधार पर पुलिस रीगा से चंदन कुमार, लौहड़ी गांव से सुनील कुमार व नेपाल के सुग्गा निवासी कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड सीताराम पासवान व कमलेश पासवान दोनों आपस में रिश्तेदार है. गिरोह के सदस्य चोरी करने के बाद बाइक को सीताराम पासवान के यहां पहुंचाता था. सीताराम पासवान अपने रिश्तेदार कमलेश को इसकी सूचना देता था.
बॉर्डर पार नेपाल टपाते थे चोरी की बाइक: सूचना मिलते ही कमलेश सीतामढ़ी आकर प्रति बाइक 10 हजार रुपये चुका कर बाइक लेकर नेपाल चला जाता था और नेपाल में उसी चोरी की बाइक को दोगुनी कीमत पर करीब 20 हजार रुपये में बेच देता था. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह ने शहर के पार्क गेट, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन रोड, किरण चौक, मेहसौल चौक व कारगिल चौक समेत अन्य ठिकानों से अब तक कुल 22 बाइक की चोरी कर चुका है.
पुलिस ने पांच बाइक भी की बरामद
गिरोह के सदस्य 22 बाइक की कर चुके हैं चोरी
कड़ी पूछताछ में विनी त ने खोले राज