उपाध्यक्ष पद को ले हुई वोटिंग, इंद्राणी को 15 मत मिले

सीतामढ़ी़ : चुनाव के निर्धारित समय के पूर्व ही तमाम जिला पार्षद समाहरणालय के विमर्श कक्ष में पहुंच चुके थे. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की नौबत नहीं आयी. एक मात्र उमा देवी नामांकन दाखिल की और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने उन्हें अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. \ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 5:37 AM

सीतामढ़ी़ : चुनाव के निर्धारित समय के पूर्व ही तमाम जिला पार्षद समाहरणालय के विमर्श कक्ष में पहुंच चुके थे. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की नौबत नहीं आयी.

एक मात्र उमा देवी नामांकन दाखिल की और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने उन्हें अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया.
\
इससे पूर्व डीएम ने सभी जिला पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. उपाध्यक्ष पद के लिए मात्र दो ही दावेदार का नाम चर्चा में था. एक देवेंद्र साह और दूसरा इंद्राणी देवी. समाहरणालय के बाहर चर्चा यह थी कि श्री साह उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जायेंगे. ंबहुत कम लोगों को आशा थी कि इंद्राणी देवी भी स्टैंड करेगी. हालांकि कुछ ही समय के बाद हॉल से यह बात बाहर आयी कि इंद्ररानी देवी उपाध्यक्ष पद के लिए फाइट कर रही हैं.
लोग आश्चर्य में तब पड़ जब उपाध्यक्ष पद के तीसरे दावेदार के रूप में आदित्य मोहन सिंह का नाम सामने आया. वोटिंग करायी गयी, जिसमें देवेंद्र साह को 18, इंद्राणी देवी को 17 व आदित्य मोहन सिंह को तीन मत मिले. इस तरह किस्मत के धनी श्री साह उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किये गये.
नहीं बन पायी सहमति : बताया गया है कि चुनाव के पूर्व बागमती परिसदन में जिला पार्षदों की एक बैठक हुई, जिसमें सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व सांसद द्वय नवल राय व अर्जुन राय के अलावा अन्य लोग शामिल हुए. वहां पर अध्यक्ष पद के लिए उमा देवी के नाम पर सहमति बनी. देवेंद्र साह ने पार्षदों से उपाध्यक्ष पद के लिए सहयोग की अपील की. उन्हें सहयोग करने की बात कही भी गयी, लेकिन चुनाव की नौबत आ गयी.
सीतामढ़ी के पूर्व विधायक सुनील कुमार िपंटू ने नव निर्वाचित जिप अध्यक्ष उमा देवी व उपाध्यक्ष देवेद्र साह को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version