निर्विरोध जिला परिषद अध्यक्ष बनीं उमा देवी
सीतामढ़ी : पिछले 15 दिनों से लगातार चले आ रहे हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया. खास बात यह रही कि अध्यक्ष पद पर उमा देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयीं, जबकि मात्र एक वोट से देवेंद्र साह को उपाध्यक्ष की कुरसी मिल सकी. […]
सीतामढ़ी : पिछले 15 दिनों से लगातार चले आ रहे हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया. खास बात यह रही कि अध्यक्ष पद पर उमा देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयीं, जबकि मात्र एक वोट से देवेंद्र साह को उपाध्यक्ष की कुरसी मिल सकी. कई मायने में इस बार का यह चुनाव अहम माना जा रहा है. चुनाव को लेकर हुए घटनाक्रम को शायद ही लोग भूल पायेंगे.
अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उमा देवी ने नामांकन दाखिल किया और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अंतिम समय तीन प्रत्याशियों के सामने आने के कारण वोटिंग करायी गयी. इसमें देवेंद्र साह को 18, इंद्ररानी देवी को 17 व आदित्य मोहन सिंह को तीन मत मिले. देवेंद्र साह को मात्र एक जीत मिली.
सभी जिला पार्षदों के बीच चर्चा का विषय बना रहा कि पूर्व सांसद अर्जुन राय की विशेष पहल के चलते ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सका. राजनीति के जानकार लोग पूर्व सांसद श्री राय को किंगमेकर बता रहे हैं.
देखें पेज छह भी
उपाध्यक्ष पद पर मात्र एक वोट से जीते देवेंद्र
चुनाव में पूर्व सांसद अर्जुन राय बने किंगमेकर
उपाध्यक्ष पद के लिए अंतिम समय मैदान में उतरे तीन उम्मीदवार