वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में गुरुवार को हुए प्रमुख-उपप्रमुख के चुनाव शोर शराबे के बीच संपन्न हुआ. सदर सीओ की देख-रेख में संपन्न चुनाव में सर्व प्रथम नव निर्वाचित सदस्यों से परिचय प्राप्त कर दोनों पद के लिए उम्मीदवारी पर चर्चा हुई. उम्मीदवारी की पर्चा भरने को कहा गया. सबसे पहले प्रखंड प्रमुख पद के लिए पर्चा लिया गया. इस पद के लिए दो उम्मीदवार क्रमश:
रायपुर पंचायत से निर्वाचित सदस्य संख्या 23 के रामा साह व पुरनाही पंचायत के सदस्य संख्या 25 के उपेंद्र कुमार ने पर्चा दाखिल किये. जहां रामा साह को 17 व उपेंद्र कुमार को 10 मत मिले. इस तरह रामा साह सात मतों से विजय घोषित हुए. इसी तरह उपप्रमुख के लिए भी दो सदस्यों ने अपनी-अपनी सहमति दी. इसमें शेखोपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या-13 की राधा देवी व मथुरापुर पंचायत के क्षेत्र संख्या-15 के शिवशंकर महतो. वहीं मतदान के पश्चात जहां शिवशंकर महतो को 14 तो राधा देवी को 13 मत मिले. इस तरह श्री महतो को 1 मतों से विजय घोषित किया गया.
हालांकि, उपप्रमुख के जीत के अंतर को देखते हुए सदस्यों ने लगभग 10 बार मतों कि गिनती की. अंतत: राधा देवी समर्थकों ने अपनी हार स्वीकार की. मौके पर एसडीओ कुमार देवेन्द्र प्रज्ज्वल के अलावे समस्तीपुर बीडीओ भुवनेश मिश्रा,कल्याणपुर बीडीओ धनंजय कुमार, खानपुर सीओ कमल कुमार,स्थानीय सी ओ गंगेश झा,थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि,मथुरापुर ओपी अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण के अलावे कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.