आठ सेवानिवृत्त कर्मियों को संविदा पर नौकरी

सीतामढ़ीः संविदा पर सेवानिवृत्त आठ कर्मियों को नौकरी मिली है. इन कर्मियों को एक सप्ताह के अंदर संबंधित कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है. सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी धनुषधारी महतो को अंचल कार्यालय सोनबरसा में पदस्थापित किया गया है. इसी तरह पूर्व लिपिक महेंद्र पासवान को जिला राजस्व प्रशाखा, पूर्व लिपिक तेज नारायण झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 4:00 AM

सीतामढ़ीः संविदा पर सेवानिवृत्त आठ कर्मियों को नौकरी मिली है. इन कर्मियों को एक सप्ताह के अंदर संबंधित कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है. सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी धनुषधारी महतो को अंचल कार्यालय सोनबरसा में पदस्थापित किया गया है.

इसी तरह पूर्व लिपिक महेंद्र पासवान को जिला राजस्व प्रशाखा, पूर्व लिपिक तेज नारायण झा को जिला सामान्य प्रशाखा, पूर्व लिपिक शिवजी महतो को जिला राजस्व प्रशाखा, पूर्व राजस्व कर्मी ब्रजकिशोर सिंह को अंचल कार्यालय परिहार, पूर्व राजस्व कर्मचारी चंद्रदेव पूर्वे को अंचल कार्यालय बाजपट्टी, पूर्व राजस्व कर्मचारी योगेंद्र भगत को अंचल कार्यालय बेलसंड व पूर्व लेखा लिपिक प्रमोद कुमार को जिला पंचायत प्रशाखा में योगदान करने को कहा गया है.

उक्त कर्मियों पर कोई आरोप नहीं है. इनका चयन फिलहाल दो वर्षो के लिए हुआ है. कार्य संतोषजनक रहने पर एक-एक वर्ष पर सेवा विस्तार किया जायेगा. वे 65 वर्ष की उम्र तक कार्यरत रह सकते हैं. उन्हें मिलने वाले वेतन में से पेंशन राशि को घटाने के बाद जो राशि बचेगी वहीं उन्हें भुगतान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version