नहीं मिल रहा रिचार्ज वाउचर, बदल रहे सिम

सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र में बीएसएनएल की स्थिति बदतर होती जा रही है. चाय, पान व किराना दुकानों में हमेशा उपलब्ध रहने वाला बीएसएनएल का रिचार्ज वाउचर करीब छह माह से नदारद हो गया है. एक तो टावर की समस्या रहती ही थी, अब वाउचर नहीं मिलने के चलते अधिकांश बीएसएनएल के उपभोक्ता अपने मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 7:57 AM

सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र में बीएसएनएल की स्थिति बदतर होती जा रही है. चाय, पान व किराना दुकानों में हमेशा उपलब्ध रहने वाला बीएसएनएल का रिचार्ज वाउचर करीब छह माह से नदारद हो गया है. एक तो टावर की समस्या रहती ही थी, अब वाउचर नहीं मिलने के चलते अधिकांश बीएसएनएल के उपभोक्ता अपने मोबाइल से बीएसएनएल का सिम हटा कर एयरटेल,

आइडिया, यूनिनॉर आदि कंपनियों के सिम खरीद रहे है. स्थानीय हरिमूर्ति सिंह, प्रमोद साह, रघुवीर सिंह, रामदयाल राय व विनय पटेल समेत अन्य ने बताया कि करीब साल भर से बीएसएनएल के रिचार्ज वाउचर की किल्लत हो गयी है. इजी रिचार्ज कराने के लिए तीन से चार किलोमीटर जाना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version