चिकित्सक पर कार्रवाई की अनुशंसा
सीतामढ़ी : स्वास्थ्य उप निदेशक मुजफ्फरपुर ने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव को पत्र भेज बेलसंड पीएचसी के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. स्वास्थ्य उपनिदेशक ने 22 जून को उक्त पीएचसी का औचक निरीक्षण किया था. डॉ कुमार नदारद मिले थे. उन्हें जानकारी मिली कि 10 जून […]
सीतामढ़ी : स्वास्थ्य उप निदेशक मुजफ्फरपुर ने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव को पत्र भेज बेलसंड पीएचसी के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. स्वास्थ्य उपनिदेशक ने 22 जून को उक्त पीएचसी का औचक निरीक्षण किया था.
डॉ कुमार नदारद मिले थे. उन्हें जानकारी मिली कि 10 जून 16 को पीएचसी में योगदान करने के बाद से ही बगैर सूचना के डॉ कुमार अनुपस्थित है. स्वास्थ्य उप निदेशक ने डॉ कुमार की उक्त कार्यशैली को कार्य के प्रति घोर लापरवाही बताया है.