71 छात्र परीक्षा में हुए शामिल
प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा सेंट्रल स्कूल सिमरा में आयोजित हुई प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा सीतामढ़ी : प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय से सटे सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल, सिमरा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सीतामढ़ी व शिवहर से कुल 152 छात्र-छात्राओं ने स्कॉलरशिप परीक्षा में […]
प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा
सेंट्रल स्कूल सिमरा में आयोजित हुई प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा
सीतामढ़ी : प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय से सटे सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल, सिमरा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
सीतामढ़ी व शिवहर से कुल 152 छात्र-छात्राओं ने स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेने के लिए फॉर्म जमा किया था. जिसमें 71 परीक्षार्थियों ने भाग लिया.
परीक्षा का संचालन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया गया. परीक्षा के दौरान कदाचार करने को लेकर एक परीक्षार्थी को निष्कासित भी कर दिया गया. परीक्षा का संचालन स्कूल के प्राचार्य अरूण कुमार ठाकुर, विज्ञापन प्रबंधक संजय चौधरी, सिमेज संस्थान के प्रतिनिधि अविनाश कश्यप, शिक्षक हिमांशु के अलावा रंजन लाल कर्ण व रौशन कुमार के कुशल देख-रेख में संपन्न हुआ. खासियत यह है कि परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को आइटी व मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए 1.4 करोड़ रूपये का स्कॉलरशिप दिया जायेगा.