गंदगी व कीचड़ से शिवहर की हालत नारकीय सड़क पर चलना हुआ दूभर

दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य समीक्षा बैठक में जदयू विधायक रंजू गीता ने कहा रीगा : स्थानीय किसान भवन में मंगलवार को बाजपट्टी विधायक डाॅ रंजू गीता की मौजूदगी में प्रखंड जदयू जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. अध्यक्षता कैलास बिहारी मिश्र ने किया. मौके पर विधायक सह जिला संगठन प्रभारी रंजू गीता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 5:30 AM

दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

समीक्षा बैठक में जदयू विधायक रंजू गीता ने कहा
रीगा : स्थानीय किसान भवन में मंगलवार को बाजपट्टी विधायक डाॅ रंजू गीता की मौजूदगी में प्रखंड जदयू जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. अध्यक्षता कैलास बिहारी मिश्र ने किया.
मौके पर विधायक सह जिला संगठन प्रभारी रंजू गीता ने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में दो लाख प्राथमिक सदस्य व आठ हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य है. प्रत्येक बूथ से चार सक्रिय सदस्य बनाना है और इसे हर हाल में सात जुलाई तक पूरा भी कर लेना है. बताया, संगठन का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है.
चयनित सक्रिय सदस्यों में से डेलिगेट का होगा. फिर प्रखंड अध्यक्ष व बाद में जिला अध्यक्ष का चुनाव होना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय को हर हाल में लागू कराने में सदस्यों की अहम भूमिका होगी. मौके पर विधानसभा के संगठन प्रभारी धिरेंद्र पटेल, बैरगनिया के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, लखनदेव ठाकुर, अजीत पटेल, बिंदेश्वर कापड़, मोहन राम, रामाशंकर राय, अरूण कुमार यादव व विनोद राय पटेल समेत अन्य मौजूद थे.
जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक.मेजरगंज : प्रखंड के बसबिट्टा बाजार पर मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बाजपट्टी विधायक डाॅ रंजू गीता ने सदस्या अभियान की समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य के बारे में जानकारी दी. कार्यकर्ताओं से सात जुलाई तक युद्ध स्तर पर सदस्य बनाने की अपील की गयी. बताया गया कि सक्रिय सदस्य सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चयों को लागू कराने में सहयोग करेंगे. मौके पर वरीय नेता चंदेश्वर नारायण सिंह, लक्ष्मी सहनी, छोटेलाल पटेल, मो मुमताज, शैलेंद्र झा व संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version