तीन डीसीएलआर व 16 सीओ के वेतन पर रोक
जमींदारी बांध को हस्तांतरित करने में कोताही का मामलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]
जमींदारी बांध को हस्तांतरित करने में कोताही का मामला
सीतामढ़ी : जमींदारी बांध को हस्तांतरित करने में कोताही बरतने के आरोप में डीएम राजीव रौशन ने तीन डीसीएलआर व 16 सीओ के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया है.
जिला प्रशासन के बार-बार के आदेश के बावजूद जमींदारी बांध को हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है. 23 जून को तकनीकी पदाधिकारियों की संपन्न बैठक में उक्त बात का खुलासा हुआ था. बैठक में जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को बताया था कि जिले के जमींदारी बांधों का देख-रेख एवं अनुरक्षण की कार्रवाई उनके प्रमंडल द्वारा किया जाना है. जिला के किसी भी अंचल अधिकारी द्वारा जमींदारी बांध जल निस्सरण प्रमंडल को हस्तांतरित नहीं किये जाने से बांधों का काम रुका हुआ है.
समीक्षा में यह सामने आया था कि एक मात्र बाजपट्टी सीओ द्वारा जमींदारी बांध हस्तानांतरित किया गया है. कार्यपालक अभियंता की बातों को डीएम ने गंभीरता से लिया था. एक जुलाई को जारी आदेश से सीतामढ़ी सदर, पुपरी व बेलसंड के डीसीएलआर एवं बाजपट्टी छोड़ शेष 16 सीओ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है.