कुम्मा में डीलर के यहां की थी चोरी
Advertisement
चोरी की चांदी के साथ दो गिरफ्तार
कुम्मा में डीलर के यहां की थी चोरी तीन जुलाई को सुरसंड में डीलर के घर की थी चोरी बाजपट्टी व पुपरी थाना पुलिस को मिली सफलता पिस्तौल व कारतूस भी बरामद सीतामढ़ी : सुरसंड में तीन दिन पहले एक डीलर के घर पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तालिम नामक चोर को […]
तीन जुलाई को सुरसंड में डीलर के घर की थी चोरी
बाजपट्टी व पुपरी थाना पुलिस को मिली सफलता
पिस्तौल व कारतूस भी बरामद
सीतामढ़ी : सुरसंड में तीन दिन पहले एक डीलर के घर पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तालिम नामक चोर को चोरी की तीन किलो चांदी के साथ बाजपट्टी व पुपरी थानाध्यक्ष क्रमश: अभिषेक कुमार व विवेक जायसवाल ने गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के सुरसंड थाना अंतर्गत कुम्मा वार्ड नंबर-4 निवासी मो युसूफ के पुत्र तालीम के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
बाजपट्टी थानाध्यक्ष को मिली थी सूचना: बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी हरि प्रसाथ एस ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि पांच जुलाई को शाम चार बजे बाजपट्टी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी के जेवर के साथ पुपरी से सीतामढ़ी की ओर जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व पुपरी थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल सड़वारा चौक पर आने-जाने वाले व्यक्ति को वाच करने लगे. इसी दौरान पुपरी से झोला लेकर पैदल आ रहा एक युवक पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा. तब उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछने पर उसने अपना नाम तालीम बताया. तलाशी के दौरान तालीम के झोला से तीन किलो चांदी का जेवर, 13,900 नगद, एक लोडेड पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
तालीम ने पुलिस को बताया कि गत तीन जुलाई को सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा गांव में गांव निवासी श्याम किशोर राम नामक डीलर के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था. डीलर के घर से चोरी की गयी चांदी ही उसके पास से बरामद किया गया है. तालीम की गिरफ्तारी को लेकर बाजपट्टी थाना कांड संख्या-108/16 दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement