बिजली उपभोक्ताओं ने की नारेबाजी

सीतामढ़ीः जिले के सुप्पी प्रखंड अंतर्गत दादन चक गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को शहर स्थित कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया. उपभोक्ता गलत बिल मिलने से आक्रोशित थे. अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण उपभोक्ताओं को एक आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. प्रमोद राय, नवल महतो, गजल पंडित, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 4:38 AM

सीतामढ़ीः जिले के सुप्पी प्रखंड अंतर्गत दादन चक गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को शहर स्थित कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया. उपभोक्ता गलत बिल मिलने से आक्रोशित थे. अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण उपभोक्ताओं को एक आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करायी.

प्रमोद राय, नवल महतो, गजल पंडित, गुलटेन राय, गजल पंडित, राजेश राम, प्रहलाद पंडित, फेकन राम, रामजतन प्रसाद, प्रसाद पंडित, दु:खहरण ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर व लालू पंडित समेत अन्य उपभोक्ताओं का कहना था कि वे बीपीएल कार्ड धारी है. उनलोगों के गांव का ट्रांसफॉर्मर नवंबर माह से जला हुआ था. 10 जनवरी को ट्रांसफॉर्मर को बनाया गया है. बावजूद दो माह तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने के बाद भी बिल भेज दिया गया है. इसकी शिकायत अधिकारियों से किये जाने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है.

बिजली चोरी की प्राथमिकी

बाजपट्टी. अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन के विरुद्ध छापेमारी में प्रखंड के पथराही एवं बलहा गांव में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कनीय विद्युत अभियंता प्रकाश कुमार के आवेदन पर बुधवार को ग्रामीण राम नारायण साह, बुलबुल पांडेय, घनश्याम मिश्र एवं बलहा के शिव नारायण सिंह पर प्राथमिकी के साथ कुल एक लाख नौ हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. सहायक अवर निरीक्षक उमा कांत सिंह एवं राजकुमार को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version