13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सुशील संभाल सकता है मुकेश पाठक की बागडोर

सीतामढ़ी : उत्तर बिहार के ईनामी अपराधी मुकेश पाठक को पकड़ने के बाद बिहार पुलिस ने राहत की सांस ली है.मुकेश को पकड़ने का सुराग बिहार पुलिस को पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के शार्प शूटर अभिषेक झा व विकास झा से मिली थी. दरभंगा व शिवहर में निर्माण कंपनी के इंजीनियरों की हत्या के […]

सीतामढ़ी : उत्तर बिहार के ईनामी अपराधी मुकेश पाठक को पकड़ने के बाद बिहार पुलिस ने राहत की सांस ली है.मुकेश को पकड़ने का सुराग बिहार पुलिस को पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के शार्प शूटर अभिषेक झा व विकास झा से मिली थी. दरभंगा व शिवहर में निर्माण कंपनी के इंजीनियरों की हत्या के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के शार्प शूटर अभिषेक झा व विकास झा ने बिहार पुलिस को मुकेश की आदतों से अवगत कराया था, जिसे गंभीरता से लेने के बाद मुकेश पाठक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े अभिषेक झा ने बहेड़ी थाना में गत 4 मार्च, 2016 को पुलिस को बताया था कि मुकेश पाठक ज्यादातर अपना वक्त ट्रेन या बस में गुजारता है. एक ट्रेन से उतरने के बाद वह दूसरे ट्रेन में चढ़ जाता है. इसी तरह किसी घटना को अंजाम देने या रंगदारी की मांग करने के बाद मुकेश पाठक सिम व स्थान दोनों बदल देता है.
अपने फर्द बयान में दोनों शातिर अपराधी ने पुलिस को यह भी बताया था कि गिरोह के शार्प शूटरों की गिरफ्तारी के बाद भी मुकेश पाठक का काम नेपाल के अपराधी करेंगे. बताया था कि गिरोह के पास कुल तीन एके-47, 3 कार्रबाइन व 11 पिस्टल हैं. हथियार ज्यादातर नेपाल के लक्ष्मीपुर निवासी सुशील झा के पास रहता है.
अब मुकेश पाठक गिरोह को संचालित करने के लिए सुशील झा के शार्प शूटर नेपाली अपराधी सुजय पांडे, अमित पांडेय, विकास झा, राजीव झा का इस्तेमाल करेगा. विकास ने यह भी बताया था कि गिरोह के निशाने पर पूर्व विधायक बबलू देव व मुखिया सुषमा देवी हैं.
कारण था कि प्रतिशोध की भावना को लेकर मुकेश व निकेश दूबे ने सुषमा देवी के पति चुन्नू ठाकुर की हत्या प्रखंड कार्यालय में घुस कर गोली मार कर दी थी. उसी मामले में दबाव बनाने के बाद भी सुषमा देवी सुलह नहीं कर रही हैं. पूर्व विधायक बबलू देव का संरक्षण सुषमा देवी को प्राप्त है, इस कारण बबलू देव को टारगेट किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें