रीगा में ट्रैक्टर पलटा तीन मजदूरों की मौत
रीगा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के उसरहिया-खरसान रोड पर बुधवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रामदयाल राय (50) पिता स्व सुंदर राय, विजय राय (35) पिता नागेंद्र राय व सरोज राय (18) पिता उपेंद्र राय के रूप में की गयी है. तीनों सुप्पी […]
रीगा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के उसरहिया-खरसान रोड पर बुधवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रामदयाल राय (50) पिता स्व सुंदर राय, विजय राय (35) पिता नागेंद्र राय व सरोज राय (18) पिता उपेंद्र राय के रूप में की गयी है. तीनों सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल गांव के रहनेवाले थे. सूचना पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर मोहनी मंडल गांव निवासी लक्ष्मी साह का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, उसरहिया-पानापुर रोड की पीसीसी ढलाई का काम होना था. इसके लिए संबंधित संवेदक ने मशीन मंगवायी थी. ट्रैक्टर के इंजन पर चालक समेत तीन मजदूर बैठ कर आ रहे थे. दूसरे ट्रैक्टर चालक को ओवरटेक करने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया, नतीजतन ट्रैक्टर सड़क किनारे
रीगा में ट्रैक्टर
पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दब कर तीनों मजदूर की मौत हो गयी. चालक के बारे में पता नहीं चला है. कुछ लोग उसके फरार होने की बात कर रहे हैं, तो मृत मजदूर में से ही किसी एक के चालक रहने की बात कही जा रही है. एक साथ तीन मजदूरों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा है. पंसस स्नेहा रानी, सामाजिक कार्यकर्ता शंभु पासवान, मुकेश भूषण सिंह व रामवृक्ष मंडल ने मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है.
उसरहिया-खरसान रोड पर हुआ हादसा
तीनों मृत मजदूर मोहनी मंडल
गांव के थे रहनेवाले
पीसीसी ढलाई कार्य के लिए मशीन लेकर आ रहे थे मजदूर
दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान हुई दुर्घटना