सीएस ने अनुपस्थित चिकित्सकों का वेतन रोका

सीतामढ़ी : सिविल सर्जन डॉ विशेश्वर शर्मा ने शनिवार को तीन पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. सुबह 10:55 बजे सबसे पहले बथनाहा पीएचसी पहुंचे. प्रभारी डॉ डीके सिंह मरीजों को देख रहे थे. सीएस ने फिर डॉ शंभु पांडेय, डॉ आनंद कुमार झा व डॉ नवीन उत्पल को नदारद पाया. डॉ उत्पल शुक्रवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 7:23 AM

सीतामढ़ी : सिविल सर्जन डॉ विशेश्वर शर्मा ने शनिवार को तीन पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. सुबह 10:55 बजे सबसे पहले बथनाहा पीएचसी पहुंचे. प्रभारी डॉ डीके सिंह मरीजों को देख रहे थे.

सीएस ने फिर डॉ शंभु पांडेय, डॉ आनंद कुमार झा व डॉ नवीन उत्पल को नदारद पाया. डॉ उत्पल शुक्रवार की रात ही ड्यूटी नहीं किये थे. परामर्शी शीखा कुमारी मौजूद थी. बता दे कि सीएस ने लगातार दूसरे दिन उक्त पीएचसी का निरीक्षण किया. वहां के बाद डॉ शर्मा परिहार पीएचसी पहुंचे. पाया कि 72 मरीजों का निबंधन हो चुका है. इंडोर में तीन मरीज भर्ती थे. संविदा दंत चिकित्सक डॉ एमआइ जावेद 13 जुलाई से अनुपस्थित मिले. अन्य व्यवस्था ठीक-ठाक पाया गया. 12:25 बजे से सुरसंड पीएचसी पहुंचे. नये भवन में पीएचसी का संचालन किया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान एक मात्र दवा भंडार रूम को व्यवस्थित पाया गया. साफ-सफाई ठीक थी. अन्य सबकुछ अस्त-व्यस्त था. डॉ आरके सिंह 13 जुलाई से ही पीएचसी से नदारद है.
सीएस श्री शर्मा ने अनुपस्थित चिकित्सकों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया. साथ ही संबंधित पीएचसी प्रभारी को नदारद चिकित्सकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ उपलब्ध कराने को कहा. सीएस ने पीएचसी की सभी तरह की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.
टॉर्च व बिस्कुट का वितरण : सीतामढ़ी . स्थानीय सदर अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से बिस्कुट का वितरण किया गया. सदर अस्पताल में बंध्याकरण करा रोगियों के बीच टॉर्च व इलाजरत मरीजों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया. मौके पर गायत्री अग्रवाल, अर्चना शर्राफ, कुसुम सुंदरका, जुली शर्राफ, पुष्पा लोहिया, मीना छापोलिया, सुनीता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version