18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20-50 फीसदी बढ़े सब्जियों के दाम

महंगाई. खेतों में बारिश का पानी भर जाने से सब्जियों की फसल हुई बर्बाद आम लोगों की थाली से दूर हो रहीं हरी सब्जियां आवक में कमी, बिक्री में आयी गिरावट सीतामढ़ी : पिछले कई दिनों से जिले में रुक-रुक हो रही बारिश के कारण जहां धान की रोपनी में तेजी आयी है. वहीं, खेतों […]

महंगाई. खेतों में बारिश का पानी भर जाने से सब्जियों की फसल हुई बर्बाद

आम लोगों की थाली से दूर हो रहीं हरी सब्जियां
आवक में कमी, बिक्री में आयी गिरावट
सीतामढ़ी : पिछले कई दिनों से जिले में रुक-रुक हो रही बारिश के कारण जहां धान की रोपनी में तेजी आयी है. वहीं, खेतों में बारिश का पानी भर जाने से विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों की फसल बरबाद हो गयी है. इस कारण जिले में सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं. वर्तमान में स्थानीय खुदरा बाजारों में हरी सब्जियों के दामों में जिस प्रकार से वृद्धि हुई है, उससे आम लोगों के लिए हरी सब्जियां खाना अब आसान नहीं रह गया है.
सब्जियों के बढ़ हुए भाव के कारण गांव से लेकर शहर तक के लोगों को झोला भरक सब्जियां खरीदना मुश्किल हो रहा है. खासकर करेला, परवल, भिंडी, धनिया पत्ता व घेउरा की भाव में लगभग दो गुणा की वृद्धि हुई है. इससे गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के लिए सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो गया है.
डुमरा प्रखंड के बाजितपुर के किसान जयमंगल सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सब्जी की खेतों में पानी भर गया है, जिसके कारण सब्जियों के फसल नष्ट हो गये हैं. हरी सब्जियों के उत्पादन में काफी कमी आयी है, जिसके कारण हरी सब्जियों के भाव में और भी इजाफा होने के आसार लग रहे हैं.
सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि सब्जियों के उत्पादन में आयी गिरावट के कारण सब्जियों महंगाई के कारण सब्जियों की बिक्री में काफी कमी आयी है. लोगों को खाने-पीने में कंजूसी करनी पड़ रही है.
15 दिनों में सब्जियों की बढ़ी कीमत
सामग्री 15 दिन पूर्व वर्तमान
1.आलू 20.00 22.00 प्रति किलो
2.प्याज 12.00 16.00
3.खीरा 18.00 24.00
4.केरैला 15.00 30.00
5.परवल 12.00 25.00
6.भिंडी 10.00 20.00
7.टमाटर 30.00 40.00
8. केला 20.00 25.00
9. हरा मिर्चा 50.00 60.00
10.चुकंदर 25.00 30.00
11.बंधा गोभी 28.00 30.00
12.मूली 30.00 40.00
13.शिमला मिर्च 100.00 120.00
14.आदी 50.00 60.00
15.धनिया 90.00 200.00
16.फूलगोभी 50.00 60.00
17.गाजर 40.00 50.00
18.घेउरा 5.00 10.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें