19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंडसपुर में बनेगा मुख्य बस अड्डा

करीब दो एकड़ भूमि में होना है निर्माण डीएम समेत विभिन्न अधिकारियों ने लिया जायजा सीतामढ़ी : शहर से करीब चार किलो मीटर की दूरी पर स्थित एनएच-77 व 104 के समीप बथनाहा प्रखंड अंतर्गत टंडसपुर में जिले का मुख्य बस अड्डा बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी […]

करीब दो एकड़ भूमि में होना है निर्माण

डीएम समेत विभिन्न अधिकारियों ने लिया जायजा
सीतामढ़ी : शहर से करीब चार किलो मीटर की दूरी पर स्थित एनएच-77 व 104 के समीप बथनाहा प्रखंड अंतर्गत टंडसपुर में जिले का मुख्य बस अड्डा बनने का रास्ता साफ हो गया है.
इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को स्थानीय सीओ शिव शंकर राय ने उस जमीन का निरीक्षण किया, जहां बस अड्डा बनना है. उन्होंने बताया कि विगत मार्च माह में डीएम राजीव रौशन द्वारा नये बस अड्डा के लिए उक्त जमीन को चिह्नित कर निरीक्षण किया गया था.
निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ, सदर डीएसपी, जिला योजना पदाधिकारी, राजस्व उपसमाहर्ता व राजस्व समाहर्ता समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. निरीक्षण के बाद डीएम द्वारा उक्त जमीन की पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था ताकि बस अड्डा के निर्माण कार्य की दिशा में आगे बढ़ा जा सके.
बाइपास का भी होना है निर्माण
सीओ श्री राय ने बताया कि मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-77 से बस अड्डा होते हुए एनएच-104 को जोड़ने के लिए एक बाइपास का भी निर्माण होना है.
बाइपास के निर्माण हो जाने से एनएच-104, 77 व बाइपास रोड से बस अड्डा घिर जाएगा. यहां से मुजफ्फरपुर व पटना के अलावा जिले के कई प्रखंडों के साथ-साथ नेपाल को जोड़ने वाली तीन सीमाओं पर यातायात आसान हो जाएगा.
उक्त बस अड्डा के निर्माण हो जाने के बाद शहर में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. बड़े वाहनों का बोझ शहर पर कम हो जाएगा. भारी वाहन सीधे यहां आएगी और यहां से विभिन्न ठिकानों पर जाएगी.
बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार: इसके अलावा नये बस अड‍्डा के निर्माण से विभिन्न प्रकार के रोजगार पैदा होंगे, जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को लाभ मिलेगा. बस अड्डा से शहर व शहर से बस अड्डा तक यात्रियों को लाने व ले जाने के लिए टेंपो व ई रिक्शा वालों की जरूरत होगी. दर्जनों बेरोजगारों को टेंपो व ई-रिक्शा के माध्यम से रोजगार मिलेगा.
बताया कि यहां बिहार सरकार की कुल दो एकड़ 84 डिसमिल जमीन है, जिसमें से करीब 75 डिसमिल जमीन पर 25 लोगों के नाम से बंदोबस्ती कायम है. इन 25 परिवारों को सड़क के एक किनारे से बसाया जाएगा. सीओ श्री राय ने बताया कि जल्द ही जमीन की पूरी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा, ताकि निर्माण कार्य की दिशा में बात आगे बढ़ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें