श्रावणी मेला की तैयारियां पूरी

सीतामढ़ी : श्रावणी मेला के मद्देनजर विभिन्न शिव मंदिरों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर एसडीओ संजय कृष्ण व सदर डीएसपी राजीव रंजन द्वारा बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. श्रावण में प्रत्येक रविवार को श्रद्धालु बागमती नदी के ढ़ेंग घाट से कांवर लेकर हलेश्वर स्थान व फतहपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 4:47 AM

सीतामढ़ी : श्रावणी मेला के मद्देनजर विभिन्न शिव मंदिरों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर एसडीओ संजय कृष्ण व सदर डीएसपी राजीव रंजन द्वारा बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. श्रावण में प्रत्येक रविवार को श्रद्धालु बागमती नदी के ढ़ेंग घाट से कांवर लेकर हलेश्वर स्थान व फतहपुर गिरमिशानी समेत अन्य शिव मंदिरों में जल चढ़ाने जाते हैं.

इस दौरान रीगा मिल के निकट मध्य विद्यालय में श्रद्धालु विश्राम करते हैं. यह कार्यक्रम 24 जुलाई से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 16 को समाप्त होगा. हलेश्वर स्थान मंदिर में प्रत्येक सोमवार को लिए डुमरा की महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी व गायत्री कुमारी की प्रतिनियुक्ति बतौर दंडाधिकारी की गयी है.
सीडीपीओ, डुमरा ग्रामीण को प्रत्येक सोमवार को उक्त मंदिर में अपने स्तर से छह आंगनबाड़ी सेविकाओं की प्रतिनियुक्ति सुबह छह बजे से पूर्वाह्न चार बजे तक के लिए करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित बीडीओ व थानाध्यक्ष भी अपने-अपने क्षेत्र में स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे.
उक्त मंदिर पर रविवार के लिए दंडाधिकारी के रूप में सांख्यिकी पर्यवेक्षक रजनीश कुमार, मिट्टी जांच प्रयोगशाला के सहायक अनुसंधान पदाधिकारी प्रवीण कुमार के अलावा सहायक अवर निरीक्षक सूकन सहनी व रामबहादुर सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोमवार के लिए अलग प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी तरह से फतहपुर मोड़, कचबच्चीपुर बाजार, ढ़ेंग घाट व मवि रीगा में प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version