ताला जड़ किया प्रदर्शन

मांगें. पांच सूत्री मांगों के लिए दिया धरना नगर पंचायत व डुमरा के कर्मियों ने जताया विरोध पंचम वेतन के अंतर राशि के भुगतान की भी मांग सीतामढ़ी . नगर पंचायत कर्मचारी संघ के तत्वावधान में नगर पंचायत, डुमरा के कर्मियों ने गुरुवार को कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. पांच सूत्री मांगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 4:49 AM

मांगें. पांच सूत्री मांगों के लिए दिया धरना

नगर पंचायत व डुमरा के कर्मियों ने जताया विरोध
पंचम वेतन के अंतर राशि के भुगतान की भी मांग
सीतामढ़ी . नगर पंचायत कर्मचारी संघ के तत्वावधान में नगर पंचायत, डुमरा के कर्मियों ने गुरुवार को कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. पांच सूत्री मांगों के समर्थन में दिये जा रहे धरना का नेतृत्व संघ के मंत्री रामाशंकर सिंह व अध्यक्ष जय नारायण राउत कर रहे थे. इस दौरान कार्यालय में एक भी कर्मी नजर नहीं आये. दिन भर नगर पंचायत कार्यालय में किसी न किसी कार्य से जाने वाले लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा.
ये है कर्मियों की मांगे : कर्मियों की पांच सूत्री मांगों में पंचम वेतन के अंतर राशि का भुगतान करने, अन्य नगर पंचायतों की भांति डुमरा भी छठ्ठा वेतन लागू करने, विगत वर्ष हुए हड़ताल अवधि का वेतन का भुगतान करने व मानदेय सफाई कर्मियों के लिए को बरसाती उपलब्ध कराने व दैनिक मजदूरी पर कार्य करने वाले कर्मियों का रिक्त पदों पर समायोजन करने का मांग शामिल है. मौके पर श्रवण मल्लिक, तार देवी, शारदा देवी, रानी देवी, टुटून मल्लिक समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
अिधकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त
धरना की सूचना पर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत कई अधिकारी कार्यालय में पहुंचे और कर्मचारी संघ के मंत्री श्री सिंह व अध्यक्ष श्री राउत के साथ बैठक की. उन्हें बताया गया कि गत 19 जुलाई को नपं के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में संघ के उक्त मांगों को स्वीकृति देने का निर्णय लिया जा चुका है. अधिकारियों के आश्वासन पर धरना पर बैठे कर्मी मान गये और धरना समाप्त कर दिया.

Next Article

Exit mobile version