सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की. इस दौरान बगैर सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जन शिकायत काषांग से आये आवेदनों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी. बैठक में एसडीसी सुनील कुमार व कुमार विजयेंद्र समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
कहां कितने मामले लंबित
बेलसंड एसडीओ के स्तर पर 23, डीसीएलआर, पुपरी के यहां 18, डीडब्ल्यूओ व डीपीओ के यहां 17-17, डीएसओ के यहां 15, एसपी के यहां 13, लीड बैंक पदाधिकारी व आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी के यहां 10-10, डीडीसी व जिला योजना पदाधिकारी के यहां नौ-नौ मामलेलंबित हैं.
वहीं रीगा बीडीओ के यहां सात, डुमरा सीओ, बाजपट्टी सीओ, डीआरडीए निदेशक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी व डीएओ के यहां छह-छह मामले लंबित हैं. पुपरी एसडीओ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, खास महाल पदाधिकारी व डीएसपी सदर के यहां पांच-पांच, रून्नीसैदपुर बीडीओ, बेलसंड बीडीओ, सुरसंड बीडीओ, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जिला समान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता व शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता के स्तर पर चार-चार मामले लंबित है. अन्य पदाधिकारियों के यहां एक से तीन तक मामले लंबित हैं.