profilePicture

अवैध शराब फैक्टरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

रौतहट जिले की पुलिस ने की छापेमारीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 4:32 AM

रौतहट जिले की पुलिस ने की छापेमारी

बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने रविवार को गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-आठ मे छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
रौतहट जिले के डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता नवीन कृष्ण भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया मनोज पटेल, जैकी राणा मगर एवं रवींद्र बस्नेत पिछले कई महीनों से अवैध रुप से शराब की फैक्टरी चला रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया,
जिसके द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है. मौके से छह सौ लीटर तैयार शराब, दो सौ लीटर कच्चा शराब, दो बड़ा ड्रम, 36 छोटा ड्रम तथा आठ बरतन बरामद किया गया है. जब्त शराब को बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों की मौजूदगी में जिला पुलिस कार्यालय स्थित तालाब में नष्ट कर दिया गया. कारोबारियों ने पूछताछ में यह बताया है कि तैयार शराब को भारतीय क्षेत्र में भी आपूर्ति की जाती थी.
छह सौ लीटर शराब जब्त
वैन समेत तस्करी के मवेशी जब्त : मेजरगंज . भारत-नेपाल सीमा के बैरगनिया में तैनात एसएसबी की 20 वीं बटालियन के जवानों ने रविवार को एक पिकअप वैन पर लदा नौ पाड़ा जब्त किया है. डुमरी कला गांव के पास जवानों ने पाड़ा लेकर नेपाल जा रहे उक्त वैन(बीआर06जीए 5372) के चालक अनिल राम को भी गिरफ्तार किया है. वह सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के खरका गांव का रहनेवाला है. सहायक सेनानायक राजन कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. जब्त पाड़ा, वैन के साथ चालक को पचहरवा एसएसबी कैंप इंचार्ज दीवान चंद्र को सौंपा गया है. बैरगनिया में तैनात जवानों को सूचना मिली थी कि भारतीय क्षेत्र से वैन पर लदे मवेशी को तस्करों द्वारा नेपाल ले जाया जा रहा है. सूचना पर अलर्ट जवानों ने खोज अभियान शुरू किया. इस पर पचहरवा कैंप से संपर्क स्थापित किया गया. इसके बाद जवानों ने वैन समेत पाड़ा को जब्त कर चालक को दबोच लिया. चालक ने पूछताछ में बताया है कि बसबीट्टा के मवेशी कारोबारी सत्तार मियां का उक्त पाड़ा है.

Next Article

Exit mobile version