शिक्षक की हत्या में आरोपित शूटर ने किया आत्मसमर्पण

सीतामढ़ी : नगर पुलिस के दबिश के कारण नगर के चकमहिला निवासी रिटायर शिक्षक राम विवेक राय हत्या मामले का मुख्य शूटर बेलसंड निवासी मो दिलशाद ने बुधवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी देते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 12:31 AM

सीतामढ़ी : नगर पुलिस के दबिश के कारण नगर के चकमहिला निवासी रिटायर शिक्षक राम विवेक राय हत्या मामले का मुख्य शूटर बेलसंड निवासी मो दिलशाद ने बुधवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

जानकारी देते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर नगर थाना कांड संख्या 964/16 दर्ज करायी गयी थी.
मामले में रिटायर शिक्षक के आरोपित दामाद सुरसंड थाना क्षेत्र के अमाना गांव निवासी हनुमान प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपितों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. बताया कि गुरुवार को आरोपित मो दिलशाद पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई होनी थी. ठीक एक दिन पहले आरोपित ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
बता दें कि नगर के चकमहिला निवासी रिटायर शिक्षक राम विवेक राय की इसी वर्ष बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस अनुसंधान में हत्या के पीछे शिक्षक के अपने ही दामाद हनुमान प्रसाद यादव का नाम सामने आया था, जिसने गत 18 जून को गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष संपत्ति की लालच में सुपारी देकर मो दिलशाद व अन्य शूटरों से अपने रिटायर शिक्षक ससुर राम विवेक राय की हत्या कराने की बात स्वीकार किया था.
दो वारंटी गिरफ्तार
बेलसंड . स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात लोहासी गांव में छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में ब्रजमोहन महतो एवं सोनेलाल महतो शामिल है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने की है.

Next Article

Exit mobile version