40 किलो विदेशी सुपारी जब्त
सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम बैरगनिया की ओर से आयी ट्रेन नंबर 75226 से आरपीएफ ने लावारिस अवस्था में रखे 40 किलो विदेशी सुपारी जब्त किया. सुपारी को स्थानीय कस्टम के हवाले कर दिया गया है. बता दें कि 23 जुलाई को आरपीएफ ने 95 किलो नेपाली इलाइची व 30 किलो […]
सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम बैरगनिया की ओर से आयी ट्रेन नंबर 75226 से आरपीएफ ने लावारिस अवस्था में रखे 40 किलो विदेशी सुपारी जब्त किया. सुपारी को स्थानीय कस्टम के हवाले कर दिया गया है. बता दें कि 23 जुलाई को आरपीएफ ने 95 किलो नेपाली इलाइची व 30 किलो सुपारी के साथ एक तस्कर को पकड़ा था. नौ जुलाई को पांच कार्टून व 70 पीस नेपाली शराब जब्त किया गया था.
बता दें कि इन दिनों ट्रेन से तस्करी का धंधा बढ़ गया है. पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद तस्कर तस्करी का सामान ले जाने में सफल हो जा रहे हैं. यह बात अलग है कि कभी-कभी तस्करी की सामग्री के साथ तस्कर पकड़े भी जाते रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि वैसे तस्कर हीं पकड़े जाते हैं, जिनकी पुलिस से सेटिंग-गेटिंग नहीं हो पाती है.