बच्चे को किया रवाना

डुमरा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, लगमा व मध्य विद्यालय, सुहई मलिकाना के बच्चों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत पटना एवं वैशाली भ्रमण के लिए समाजसेवी रामसकल दास ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर प्रधानाध्यापक श्यामनंदन राम आजाद, रामईश्वर सिंह, डीएन सिंह, रामरंजन ठाकुर, प्रवीण कुमार, शिवजी ठाकुर समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 5:43 AM

डुमरा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, लगमा व मध्य विद्यालय, सुहई मलिकाना के बच्चों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत पटना एवं वैशाली भ्रमण के लिए समाजसेवी रामसकल दास ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर प्रधानाध्यापक श्यामनंदन राम आजाद, रामईश्वर सिंह, डीएन सिंह, रामरंजन ठाकुर, प्रवीण कुमार, शिवजी ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

विवाद में जख्मी किया
बाजपट्टी . थाना क्षेत्र के सोनमनी टोल निवासी धंती कुमारी ने मंगलवार को आपसी विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही त्रिभुवन राय, मुरारी कुमार समेत 10 को आरोपित किया है.

Next Article

Exit mobile version