डुमरा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण

डुमरा कोर्ट : कोर्ट के आदेश के बावजूद एक मामले में डुमरा थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने के मामले को सीजेएम रामबिहारी ने गंभीरता से लिया है व डुमरा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगी है. मालूम हो कि नौ नवंबर 15 को थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव की शारदा देवी ने ग्रामीण भोला पूर्वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 5:45 AM

डुमरा कोर्ट : कोर्ट के आदेश के बावजूद एक मामले में डुमरा थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने के मामले को सीजेएम रामबिहारी ने गंभीरता से लिया है व डुमरा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगी है. मालूम हो कि नौ नवंबर 15 को थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव की शारदा देवी ने ग्रामीण भोला पूर्वे व अन्य को आरोपित कर कोर्ट में मुकदमा दर्ज करायी थी, जिसमें जाति सूचक गालियां, प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाया था.

मामले में कोर्ट में 10 नवंअर 15 को प्राथमिकी का आदेश दिया था.

डुमरा कोर्ट : रीगा थाना क्षेत्र के कुसुमपुर बखरी गांव की केवला देवी ने दुराचार के प्रयास की बाबत ग्रामीण सुदन राम समेत नौ को आरोपित कर कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा बतायी है कि वह 22 जुलाई को शौच के लिए गयी थी, जहां सुदन राम उसके साथ दुराचार का प्रयास किया.
इस बात का उलाहना देने गयी तो आरोपितों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी.

Next Article

Exit mobile version