खड़ी रहीं 400 महिलाएं, बंद रहा काउंटर

सदर अस्पताल में मरीजों व परिजनों ने किया हंगामा उपाधीक्षक बोले, दोषी कर्मी पर होगी कार्रवाई सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के ओपीडी भवन में बुधवार को महिला निबंधन काउंटर का पूर्वाह्न 11:45 बजे तक बंद रहने के चलते दूर-दराज से आये महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी. करीब 300-400 की संख्या में खड़ी महिलाओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:29 AM

सदर अस्पताल में मरीजों व परिजनों ने किया हंगामा

उपाधीक्षक बोले, दोषी कर्मी पर होगी कार्रवाई
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के ओपीडी भवन में बुधवार को महिला निबंधन काउंटर का पूर्वाह्न 11:45 बजे तक बंद रहने के चलते दूर-दराज से आये महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी.
करीब 300-400 की संख्या में खड़ी महिलाओं में से कई महिला गरमी के चलते बेहोश हो गयी. परेशान मरीज व उनके परिजनों द्वारा शेर-शराबा करने के चलते निजी सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट रहे थे.
नगर थाना के महेसौल से आयी गर्भवती महिला हलीमा खातून, गुलशन खातून, रीगा के साखी निवासी मंजू देवी, बाजपट्टी के भेलहियां निवासी हमीदा खातून, डुमरा के विश्वनाथपुर निवासी परम ज्योति समेत अन्य ने कहा कि सुबह नौ बजे से ओपीडी काउंटर से परची कटाने के लिए इस कड़ी धूप में लाइन में लगे हैं, पर अब तक कोई कर्मी काउंटर पर नहीं आया है. इसी बीच अचानक निजी गार्ड से कई परिजन उलझ गये. अफरा-तफरी का माहौल बन गया, पर इसे देखने वाला कोई नहीं वरीय अधिकारी या चिकित्सक नजर नहीं आये.
कर्मी पर होगी कार्रवाई: इस बाबत अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ पीपी लोहिया ने बताया कि इस समय कर्मी प्रवीण कुमार का महिला काउंटर पर ड्यूटी हैं. अब तक क्यों नहीं आया है, उन्हें जानकारी नहीं है. जांच कर उक्त कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version