84 हजार मतदाता करेंगे मतदान
प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है.
सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी व मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. विभिन्न बूथों का भौतिक सत्यापन के बाद सीओ कृष्ण प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि जिस-जिस बूथ पर बिजली, शौचालय की साफ- सफाई समेत अन्य कमियां पाई गयी थीं, वहां कमियों को दूर कर लिया गया है. कई बूथों पर चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है. यहां बता दें कि छठे चरण में 25 मई को शिवहर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सुप्पी प्रखंड क्षेत्र में मतदान होना है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारों पर थी. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सन्नी सौरभ ने बताया कि प्रखंड की सभी 11 पंचायत में लोकसभा चुनाव को लेकर कुल 80 बूथ बनाए गए हैं, जहां 83905 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 44 हजार 89 पुरुष एवं 39 हजार 816 महिला मतदाता शामिल है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया की मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 975 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है