डीलर की उलटी गिनती शुरू
सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड के सहियारा के डीलर रामनंदन पासवान की उलटी गिनती शुरू गयी है. डीलर पर नवंबर 15 से फरवरी 16 तक का खाद्यान्न उठाव कर वितरण नहीं करने का आरोप है. वहीं, उक्त डीलर द्वारा मार्च 16 से जून 16 तक खाद्यान्न उठाव के लिए एसएफसी के खाते में पैसा जमा नहीं […]
सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड के सहियारा के डीलर रामनंदन पासवान की उलटी गिनती शुरू गयी है. डीलर पर नवंबर 15 से फरवरी 16 तक का खाद्यान्न उठाव कर वितरण नहीं करने का आरोप है. वहीं, उक्त डीलर द्वारा मार्च 16 से जून 16 तक खाद्यान्न उठाव के लिए एसएफसी के खाते में पैसा जमा नहीं करने का आरोप है. स्थानीय सीओ सह एमओ ने डीलर के खिलाफ सदर एसडीओ को रिपोर्ट की थी और रामनंदन पासवान की दुकान का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की थी. एसडीओ के आदेश के बाद भी उक्त डीलर द्वारा आरोपों की बाबत स्पष्टीकरण नहीं सौंपा गया है. इससे माना जा रहा है कि अब उसकी उलटी गिनती शुरू हो गयी है.