दुस्साहस. मेजरगंज के व्यवसायियों में दहशत, मिल रही हत्या की धमकी
Advertisement
रंगदारों के निशाने पर व्यवसायी
दुस्साहस. मेजरगंज के व्यवसायियों में दहशत, मिल रही हत्या की धमकी न्यू राजू मेडिकल के मालिक व नरसिंह सीमेंट भंडार के मालिकों से 10-10 लाख की मांगी रंगदारी व्यवसायियों ने प्रतिष्ठानों पर बैठना किया कम सीतामढ़ी/मेजरगंज : जिले का सीमावर्ती मेजरगंज बाजार इन दिनों रंगदारों के निशाने पर है. संगठित अपराधियों के गिरोह द्वारा पिछले […]
न्यू राजू मेडिकल के मालिक व नरसिंह सीमेंट भंडार के मालिकों से 10-10 लाख की मांगी रंगदारी
व्यवसायियों ने प्रतिष्ठानों पर बैठना किया कम
सीतामढ़ी/मेजरगंज : जिले का सीमावर्ती मेजरगंज बाजार इन दिनों रंगदारों के निशाने पर है. संगठित अपराधियों के गिरोह द्वारा पिछले एक माह के दौरान बाजार के आधा दर्जन से अधिक व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर दहशत फैला दिया है.
सूत्रों की माने तो बाजार के कुछ व्यवसायियों को रंगदारी की रकम नहीं चुकाने पर हत्या की धमकी भी दी गयी है. अपराधियों के खौफ से व्यवसायियों में खलबली मच गयी है. कई ने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर बैठना भी कम कर दिया है. स्थानीय दवा व्यवसायी संजय मेडिकल हॉल के मालिक संजय साह ने पिछले दिनों थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
उक्त प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है, लेकिन दहशत कम नहीं हो रहा है. अब तक एक भी रंगदार पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. संजय साह से मोबाइल पर 20 लाख की मांग की गयी थी. वहीं बाजार के न्यू राजू मेडिकल के मालिक उमेश कुमार हिसारिया, एवं नरसिंह सीमेंट भंडार के उदय कुमार से 10-10 लाख की मांग की गयी है.
बाजार में पुलिस बल की तैनाती
उधर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की घटना को लेकर बाजार में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने बताया कि किसी व्यवसायी को डरने की जरूरत नहीं है. अपराधी शीघ्र गिरफ्त में होगा. बाजार के प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग भी चलायी जा रही है. बताया जाता है कि विगत 20 जून को कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी धर्मवीर सिंह की हत्या कर सुर्खियों में आया कथित संगठन न्यू क्षत्रिय संगठन फौज से जुड़े अपराधियों द्वारा व्यवसायियों से उक्त रंगदारी मांगने की बात सामने आयी है.
दवा व्यवसायी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
न्यू क्षत्रिय संगठन फौज पर शक
उल्लेखनीय है कि शिवहर जिले के पुरनहिया महंत की हत्या में भी उक्त आपराधिक संगठन का नाम सामने आया था. संगठन के कथित प्रवक्ता राज सिंह ने मीडिया को फोन कर इसकी जिम्मेदारी ली थी. पुलिस की माने तो रंगदारी मांगने की उक्त घटना में स्थानीय गिरोह की संलिप्तता का पता चला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की हत्या की गुत्थी भी अभी अनसुलझी हुई है. उक्त मामले में एक भी अपराधी पकड़ा नहीं जा सका है.
मारपीट की प्राथमिकी
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की तारा देवी ने जमीनी विवाद को ले ग्रामीण बैद्यनाथ साह समेत आठ के खिलाफ तो दूसरे गुट की धर्मशीला देवी ने महेश साह समेत 10 के खिलाफ जख्मी करने की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement