10 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक
मढ़िया धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ कांवरियों की सेवा में लगीं विधायक व पूर्व सांसद नेपाल के करमहिया घाट पर की जलबोझी सीतामढ़ी/सोनबरसा : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी से पूर्व रविवार को सोनबरसा प्रखंड के मढ़िया धाम स्थित बाबा मकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. करीब 10 हजार […]
मढ़िया धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कांवरियों की सेवा में लगीं विधायक व पूर्व सांसद
नेपाल के करमहिया घाट पर की जलबोझी
सीतामढ़ी/सोनबरसा : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी से पूर्व रविवार को सोनबरसा प्रखंड के मढ़िया धाम स्थित बाबा मकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. करीब 10 हजार कांवरिया समेत 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इनमें बच्चों एवं महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या थी. मढ़िया धाम पर प्रत्येक रविवार को जलाभिषेक किया जाता है. हजारों के तादाद में कांवरिये व अन्य श्रद्धालु नेपाल के सर्लाही जिला स्थित बागमती नदी के करमहिया घाट पर जल लेकर सलमपुर, मलंगवा, नवलपुर होते चिलरी, चिलरी, कोहबरबा, रोहुआ,
जयनगर, घुरघुरा होकर मढ़िया धाम पहुंचे. हनुमान चौक पर पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने समर्थकों के साथ कांवरियों का स्वागत किया. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पुर्णेंदू कुशवाहा, शंभु शंकर यादव, सुरेंद्र कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद थे. वहीं विधायक गायत्री देवी यादव, पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने समथकों के साथ बोलबम सेवा संघ जयनगर के कैंप में मौजूद कांवरियों की सेवा की. मौके पर अध्यक्ष राजकिशोर महतो, कोषाध्यक्ष जितेंद्र महतो,
शंकर प्रसाद, देवेंद्र साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
मेडिकल कैंप लगा : उधर कांवरियों की सेवा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया है, जिसमें मौजूद चिकित्सक डॉ अजय कुमार, डॉ रवि भूषण कुमार एवं डॉ सुप्रीता कुमारी ने श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार किया.
मढ़िया धाम मेला समिति के अध्यक्ष रामप्रीत महतो ने बताया कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक सौ वोलेंटियर को लगाया गया है. मेला क्षेत्र की सुरक्षा में थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, दारोगा संजीव कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, राजकिशोर प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी लगे थे.
— हलेश्वर नाथ मंदिर में तैयारी पूरी
तीसरी सोमवारी को लेकर श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी तैयारियां शुरू हो गयी है. भारी संख्या में कावंरियों का हुजूम जलबोझी के लिए बागमती नदी के ढेंग घाट के लिए रवाना हुआ है. वहां देर शाम जल लेने व पूजा अर्चना के पश्चात हलेश्वर नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं की सहायता के लिए कई जरूरी कदम उठाया गया है. मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि इस सोमवार को भी बड़ी संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करेंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहयोग के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.