सड़क के लिए किया प्रदर्शन

सड़क व नाले के लिएप्रदर्शन करते लोग. सीतामढ़ी : नगर के सटे राजोपट्टी से शांतिनगर तक क्षतिग्रस्त रोड व नाला निर्माण की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने भाजपा नेत्री शाहीन प्रवीण के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने शाहीन गली के पास डुमरा रोड जाम करने का भी प्रयास किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 3:55 AM

सड़क व नाले के लिएप्रदर्शन करते लोग.

सीतामढ़ी : नगर के सटे राजोपट्टी से शांतिनगर तक क्षतिग्रस्त रोड व नाला निर्माण की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने भाजपा नेत्री शाहीन प्रवीण के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने शाहीन गली के पास डुमरा रोड जाम करने का भी प्रयास किया. इस अवसर पर प्रवीण ने कहा कि वर्तमान में सीतामढ़ी, डुमरा रोड व आजाद चौक से मोहनपुर चौक तक की लाइफलाइन रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. जिला प्रशासन व संबंधित विभाग मूकदर्शक बनी हुई है. आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती है. सड़क की सुध लेनेवाला कोई नहीं है.
उन्होंने कहा कि राजोपट्टी से शांतिनगर तक पक्का नाला निर्माण होना अति आवश्यक है. भाजपा नेत्री ने कहा कि अगर उन लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई तो अधिकारियों का घेराव किया जायेगा. प्रदर्शन में मो सोमी अली, अयूब राइन, मो जहांगीर, छोटू, मो समीर, मो शब्बीर अंसारी, शहीदा खातून, मजहबी खातून, शबनम खातून, मीना देवी, मीरा पासवान, मो आजाद, पवन कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version