profilePicture

पुलिस को झेलना पड़ा लोगों का आक्रोश

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 3:55 AM

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा

पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में शनिवार की रात नशे में धुत लोगों ने पूर्व मुखिया बिकाऊ महतो पर जानलेवा हमला किया. हमले में वे गंभीर रुप से घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए पीएचसी डुमरा में भरती कराया गया है. हमलावरों ने गले से सोने का चेन, घड़ी व दो हजार रुपये भी छीन लिए. हल्ला करने पर आसपास के दर्जनों लोग जुट गये. हमलावरों में से एक संजीवन राय को दबोच लिया. सूचना मिलने पर डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर संजीवन राय को गिरफ्त में ले लिया. पूर्व मुिखया की पत्नी वर्तमान में मुखिया निर्वाचित हुई है. हमला के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया जा रहा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये हमलावर की ब्रेथलाइजर मशीन से जांच की गयी, जिसमें अल्कोहल की मात्रा पायी गयी. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उधर पूर्व मुखिया के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें संजीवन राय के अलावा चार अन्य को आरोपित किया है. पूर्व मुखिया ने बताया कि उक्त लोग हत्या की नियत से उनके ऊपर हमला किया है.

Next Article

Exit mobile version