कर्मचारियों की कार्यतालिका वेबसाइट पर भी
पंजी प्राप्त होने के बाद ही राजस्व कर्मचािरयों को मिलेगा वेतन डुमरा : जिले के विभिन्न अंचलों में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी को अब निर्धारित स्थान व तिथि के अनुसार राजस्व कार्यों का संपादन करना होगा. समाहर्ता राजीव रौशन ने एक पत्र जारी कर कर्मचारियों का दैनिक कार्य तालिका निर्धारित कर दिया है. समाहर्ता ने अपने […]
पंजी प्राप्त होने के बाद ही राजस्व कर्मचािरयों को मिलेगा वेतन
डुमरा : जिले के विभिन्न अंचलों में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी को अब निर्धारित स्थान व तिथि के अनुसार राजस्व कार्यों का संपादन करना होगा.
समाहर्ता राजीव रौशन ने एक पत्र जारी कर कर्मचारियों का दैनिक कार्य तालिका निर्धारित कर दिया है. समाहर्ता ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों को अपने आवंटित हल्का में नहीं रहने के कारण लोगों को रैयतों का कार्य समय पर संपादित नहीं हो पा रहा है. ऐसी सूचनाएं उन्हें लोगों के द्वारा लगातार मिलती आ रही है.
इस बाबत कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित रह कर आम जनता के कार्यों का संपादन करेंगे. साथ ही कार्य स्थल पर रहने के संबंध में एक पंजी संधारित करेंगे, जिसमें उपस्थित होने से संबंधित प्रमाण पत्र वहां के जनप्रतिनिधि व रैयतों से करायेंगे. पत्र में बताया गया है कि किसी खास व्यक्ति या जनप्रतिनिधि द्वारा हस्ताक्षरित प्रत्येक उपस्थित दिन की उपस्थिति मान्य नहीं होगी. उपस्थिति पंजी प्राप्त होने के बाद ही राजस्व कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जायेगा. इसके लिए सभी सीओ को भी निर्देशित किया गया है. समाहर्ता ने कर्मचारियों की कार्य तालिका को जिले के वेबसाइट पर अपलोड करवा दिया है.
डुमरा का कार्य तालिका
पंचायत भवन बारियारपुर में सोमवार व गुरुवार को मेहसौल गोट, मेहसौल पूर्वी, मेहसौल पश्चिमी, बरियारपुर, भूपभैरो, नगर परिषद वार्ड 16-24 का राजस्व से संबंधित कार्यों का निबटारा किया जायेगा. इसी तरह पंचायत भवन, परोहा में बुधवार व शनिवार को माधोपुर रौशन, भासर मच्छहा व परोहा, पंचायत भवन हरिछपरा में सोमवार व गुरुवार को हरिछपरा, मिर्जापुर व बेरवास का राजस्व संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा. पंचायत भवन मेथौरा में बुधवार व शनिवार को बेरवास, मिर्जापुर व मेथौरा तथा पंचायत भवन लगमा में सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को लगमा, मेथौरा, मुरादपुर व आजमगढ़ का कार्य किया जायेगा. पंचायत भवन रामपुरपरोरी में सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को रामपुरपरोरी, मधुबन, चक राजोपट्टी तथा पंचायत भवन रंजीतपुर पूर्वी में सोमवार एवं गुरुवार को खैरवा, रंजीतपुर पूर्वी व पश्चिमी, पुनौरा पूवी व पश्चिमी का कार्य निष्पादन किया जाएगा. पंचायत भवन पुनौरा पूर्वी में बुधवार व शनिवार को नगर परिषद वार्ड एक से 11 तक का कार्य किया जायेगा. वहीं, सामुदायिक भवन कुम्हरा विशुनपुर में सोमवार व शनिवार को कुम्हरा विशुनपुर तो पंचायत भवन मिश्रौलिया में बुधवार को मिश्रौलिया एवं पंचायत भवन आजमगढ़ में गुरुवार को आजमगढ़, रसलपुर व मुरादपुर का राजस्व से संबंधित कार्यों का निबटारा किया जायेगा.
सीतामढ़ी जिला
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण वार्ड चार के वािशंदे जरूरी सुविधाओं से वंिचत हैं. बरसात के दिनों में घरों में पानी घुस जाता है. स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि चौकी पर खाना बनाना पड़ता है. वहीं कीड़े-मकोड़े का डर बराबर बना रहता है. बरसात में बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है.