विनोद सहनी व मुसाफिर मियां के ठिकाने पर छापेमारी

ठिकाने से शराब, गुड़ व उपकरण जब्त फैक्टरीी मिलने को थानाध्यक्ष ने किया खारिज ग्रामीणों ने कहा, विनोद के घर में बन रही थी शराब कारोबारी फरार, पुलिस ने घर किया सील खुलासे से बचाने का होता रहा प्रयास खर्च का मांगा हिसाब डुमरा : प्रखंड के मिर्जापुर स्कूल में मिर्जापुर पंचायत की कार्यकारिणी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 5:38 AM

ठिकाने से शराब, गुड़ व उपकरण जब्त

फैक्टरीी मिलने को थानाध्यक्ष ने किया खारिज
ग्रामीणों ने कहा, विनोद के घर में बन रही थी शराब
कारोबारी फरार, पुलिस ने घर किया सील
खुलासे से बचाने का होता रहा प्रयास
खर्च का मांगा हिसाब
डुमरा : प्रखंड के मिर्जापुर स्कूल में मिर्जापुर पंचायत की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को मुखिया चंदा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुखिया ने वार्ड सदस्य व कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को कराने की बात कही. सदस्यों ने मनरेगा की सभी योजनाओं को पारित करने के साथ हीं पिछले कार्यकाल में योजनाओं पर खर्च की गयी राशि का हिसाब मांगा. पंचायत सचिव के नदारद रहने के कारण सदस्यों को राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. बैठक में कर्मी राजीव कुमार, चंदन कुमार, विजय बैठा, वार्ड सदस्य इंदु देवी, रूपन बैठा, राजमणी देवी आदि मौजूद थे.
राजस्व संबंधित कार्यों का होगा निबटारा
डीएम ने जारी किया आदेश

Next Article

Exit mobile version