लापता होमगार्ड की पत्नी को मिला नौ लाख का चेक
सीतामढ़ी : बैरगनिया प्रखंड के पचटकी राम गांव के होमगार्ड जवान लगन सहनी का आज तक कोई अता-पता नहीं चल सका. प्रशासन ने अपने स्तर से काफी खोजबीन कर यह मान लिया है कि अब लगन सहनी लौट कर आने वाला नहीं है. उसे मृत मान उसके परिजन को होमगार्ड विभाग से पूर्व में एक […]
सीतामढ़ी : बैरगनिया प्रखंड के पचटकी राम गांव के होमगार्ड जवान लगन सहनी का आज तक कोई अता-पता नहीं चल सका. प्रशासन ने अपने स्तर से काफी खोजबीन कर यह मान लिया है कि अब लगन सहनी लौट कर आने वाला नहीं है. उसे मृत मान उसके परिजन को होमगार्ड विभाग से पूर्व में एक लाख रुपया मिल चुका है. गुरुवार को डीएम राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में लगन सहनी की पत्नी फूलकुमारी देवी को नौ लाख का रुपये का चेक दिया.