स्वतंत्रता दिवस को ले सजीं तिरंगे की दुकानें
चार से पांच सौ है राष्ट्रीय ध्वज का दाम सीतामढ़ी : स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) से दुकानें सज गयी है. तिरंगा खरीदने के लिए छात्र-छात्राएं एवं अन्य संस्थाओं के लोगों की भीड़ दुकानों पर बढ़ने लगी है. खासकर छोटे-छोटे बच्चों को तिरंगा झंडा के प्रति दिलचस्पी कुछ […]
चार से पांच सौ है राष्ट्रीय ध्वज का दाम
सीतामढ़ी : स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) से दुकानें सज गयी है. तिरंगा खरीदने के लिए छात्र-छात्राएं एवं अन्य संस्थाओं के लोगों की भीड़ दुकानों पर बढ़ने लगी है. खासकर छोटे-छोटे बच्चों को तिरंगा झंडा के प्रति दिलचस्पी कुछ अधिक दिख रही है.
तिरंगा व अन्य सामग्री खरीदने के लिए बच्चे अपने अभिभावकों से जिद्द करते नजर आये. बाजार में पांच रुपये से लेकर चार सौ रुपये तक का झंडा उपलब्ध है. लोग अपने-अपने पॉकेट के हिसाब से तिरंगा खरीद रहे है. शंकर चौक पर स्थित शिवशंकर किराना स्टोर्स के मालिक ने बताया कि तिरंगा वाली मेडल पांच से 10 रुपये तक का उपलब्ध है. वहीं टोपी 25 रुपये, टेबल तिरंगा-230 रुपये एवं बड़े साइज का तिरंगा 300 से भी अधिक तक का उपलब्ध है. कहा कि दो दिनों से तिरंगा खरीदने के लिए अधिक भीड़ जुट रही है.
इधर, जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभिन्न पंचायत भवनों, प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं कॉलेजों में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. वहीं, प्रसाद के लिए दुकानदार को एडवांस बुकिंग के लिए दुकान पर दिन भी भीड़ लगी रही.