डीइओ के समक्ष किया प्रदर्शन
सीतामढ़ीः नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, मोहिनी के प्रधान शिक्षक पर कई गंभीर आरोप हैं. छात्र समागम के प्रदेश सचिव मो तनवीर अहमद समेत अन्य कार्यकर्ता डीइओ कुमार सहजानंद को कई बार आवेदन देकर प्रधान पर कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं. यहां तक कि उक्त मांग को ले छात्र समागम डीइओ का अब […]
सीतामढ़ीः नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, मोहिनी के प्रधान शिक्षक पर कई गंभीर आरोप हैं. छात्र समागम के प्रदेश सचिव मो तनवीर अहमद समेत अन्य कार्यकर्ता डीइओ कुमार सहजानंद को कई बार आवेदन देकर प्रधान पर कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं.
यहां तक कि उक्त मांग को ले छात्र समागम डीइओ का अब तक तीन बार पुतला फूंक चुका है. नानुपर बीडीओ भी प्रधान शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम व डीइओ को रिपोर्ट कर चुके हैं. फिर भी कार्रवाई नहीं हुई है. एक तरह से डीइओ व छात्र समागम में संघर्ष छिड़ गया है. संभवत: डीइओ उक्त प्रधान पर कार्रवाई करने के मूड में नहीं है.
छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने डीइओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मो अहमद के नेतृत्व में प्रदर्शन में शमशेर आलम, रवि शेखर, एहतेशाम हुसैन, हनुमान प्रसाद, फूलबाबू व मो मेराज समेत अन्य शामिल थे.