रून्नीसैदपुर में सहायिका व सेविका की बहाली पर रोक
जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक विधायक मंगीता देवी की शिकायत पर सांसद गंभीर डुमरा : समाहरणालय में शनिवार को सांसद रामकुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति की हुई बैठक में केंद्र प्रयोजित 28 योजनाओं की समीक्षा की गयी. मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की अब तक की प्रगति पर […]
जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक
विधायक मंगीता देवी की शिकायत पर सांसद गंभीर
डुमरा : समाहरणालय में शनिवार को सांसद रामकुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति की हुई बैठक में केंद्र प्रयोजित 28 योजनाओं की समीक्षा की गयी. मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सांसद ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया.
मौके पर विधायक मंगीता देवी ने सांसद व अन्य को बताया कि रून्नीसैदपुर सीडीपीओ द्वारा सेविका व सहायिका की बहाली के लिए तैयार की गयी मैपिंग पंजी दोषपूर्ण है. मैपिंग पंजी को अंतिम रूप देने के पूर्व सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाशित नहीं की गयी. फलत: आपत्तियों का निराकरण नहीं हो सका. नये सिरे से मैपिंग पंजी तैयार करा बहाली की मांग की.
इसे सांसद ने गंभीरता से लिया और रून्नीसैदपुर में सेविका व सहायिका के चयन पर तत्काल के प्रभाव से रोक लगा दिया. विधायक अमित कुमार टून्ना ने बैरगनिया में बस पड़ाव का निर्माण व आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन पर अलग से निगरानी समिति का गठन कराने की मांग कही.
विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने डुमरा-हुसैना रोड को पीडब्लूडी को हस्तानांतरित करने व डुमरा अंचल कार्यालय को प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित कराने की मांग की. डुमरा प्रमुख स्मिता कुमारी ने वर्षों से जमे महिला पर्यवेक्षिकाओं की तबादले की मांग की. बैठक में सांसद रमा देवी, विधान पार्षद दिलीप राय व डीएम राजीव रौशन समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक में छाया रहा बिजली व खाद्य सुरक्षा योजना का मामला
बथनाहा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख ममता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, नदी उड़ाही, आंगनबाड़ी केंद्रों व खाद्य सुरक्षा योजना समेत अन्य मुद्दा छाया रहा. बखरी पंचायत के पंसस ने कहा कि उनके पंचायत के टेढ़िया गांव पहला गांव है, जहां के एक भी परिवारों को खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं दिया जा रहा है.
डीलर द्वारा गरीबों को सड़ा हुआ अनाज दिया जाता है, जो जानवरों के खाने लायक भी नहीं होता है. मझौलिया मुखिया राजीव रंजन झा उर्फ बबलू झा ने पंचायत स्थित ठप पड़े एपीएचसी की बदहाली के अलावा प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने व लखनदेई नदी की उड़ाही का मामला उठाया, कहा कि वर्षों से नदी की उड़ाही नहीं कराये जाने के कारण स्थानीय सैकड़ों किसान बदहाल हो गये हैं. साथ ही पूर्व मुखिया पर पंचायत के करीब 400 गरीब परिवारों के राशन कार्ड गबन कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन मुखिया द्वारा उक्त राशन कार्ड को बाद में जला दिया गया.
रूपौली रूपहारा मुखिया टेक नारायण यादव द्वारा एनएच-104 के समीप बनने वाले बस अड्डा के समीप बसे गरीब परिवारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की, ताकि किसी भी गरीब परिवारों का घर न उजड़ पाये. बैरहा बराही पंचायत की पंसस पूनम सिन्हा ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव से करबी 25 हजार की अवैध वसूली कर पोल गाड़ दिया गया, लेकिन अभी तक पोल पर तार नहीं लगाया गया है.
मौके पर बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीओ शिव शंकर राय, एमओ मंजय कुमार, बीएओ अरूण कुमार चौधरी, बीइओ अरूण कुमार ठाकुर, पीओ राकेश कुमार, सीडीपीओ सुषमा, उप प्रमुख विनोद बिहारी प्रसाद, मुखिया मुरारी सिंह, पंकज कुमार, उमेश कुमार कपड़ी, रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र राम, पीएचईडी के अजय कुमार सिन्हा, पंसस अमित रंजन, विनोद साह, चंद्र रेखा देवी, पूनम देवी व राजीव कुमार समेत अधिकांश पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे.