ट्रांसफार्मर की मांग को ले एनएच जाम

डुमरा : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित विश्वनाथपुर चौक पर रविवार को स्थानीय लोगों ने जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर एनएच 77 पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. लोग विभागीय अधिकारी के विरुद्ध दो घंटे तक नारेबाजी करते रहे. लोगों का कहना था कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण आस-पास के इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 2:04 AM

डुमरा : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित विश्वनाथपुर चौक पर रविवार को स्थानीय लोगों ने जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर एनएच 77 पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. लोग विभागीय अधिकारी के विरुद्ध दो घंटे तक नारेबाजी करते रहे. लोगों का कहना था कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण आस-पास के इलाके में पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे पांच सौ से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बताया कि खेतों की सिंचाई के लिए बोरिंग, आटा-चक्की व एटीएम समेत अन्य उपकरण एक ही ट्रांसफार्मर से संचालित हैं. एक ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण महीना में दो बार उक्त ट्रांसफार्मर जल जाता है. विभागीय अधिकारी द्वारा अब तक 100 केवीए के बदले 200 केवीए का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है. नया ट्रांसफार्मर लगाने के बजाए जले ट्रांसफार्मर की ही मरम्मत करा दी जाती है. ग्रामीण मीटर रिडिंग समय से नहीं करने का भी आरोप लगा रहे थे. इस संबंध में विद्युत सहायक अभियंता अमर प्रकाश ने बताया कि विश्वनाथपुर चौक पर 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही जले ट्रांसफार्मर को हटाकर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version