आमसभा में कई प्रस्ताव पारित

सुरसंड : प्रखंड के पंचायत भवन, करड़वाना में स्थानीय मुखिया मनोज कुमार की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. मौके पर वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा पंचायत में मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए कई प्रस्ताव पारित किये गये. हालांकि मुखिया श्री कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 2:05 AM

सुरसंड : प्रखंड के पंचायत भवन, करड़वाना में स्थानीय मुखिया मनोज कुमार की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. मौके पर वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा पंचायत में मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए कई प्रस्ताव पारित किये गये. हालांकि मुखिया श्री कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए सबों को एक साथ मिल कर प्रयास करना होगा, तभी पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी.

कहा कि सिर्फ सरकार व प्रशासन के भरोसे समस्या का समाधान संभव नहीं है. बच्चे को शिक्षित बनाने, गांव-समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने, साफ-सफाई समेत कई अन्य मुद्दों पर समाज के लोगों को आगे आना होगा. कहा, पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति व निर्मल पंचायत की घोषणा कराने के लिए वे डीएम से मिलेंगे. मौके पर सचिव उमेश साह, पूर्व सरपंच हरिश्चंद्र सिंह, रामचेला राय, उपमुखिया फूलो देवी, उमेश कुमार, रामविनय राय, सत्येंद्र ठाकुर, सुशील राय, अजय, पंकज, अमरनाथ, सुबोध, जितेंद्र, परमहंस, राम प्रसाद सिंह, बिंदेश्वर सिंह व मोहन यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version