23 को सभी स्कूलों में होगा राष्ट्रीय गान

सीतामढ़ी : भारती पब्लिक स्कूल, डुमरा कोठी में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक स्कूल के निदेशक व जिलाध्यक्ष बीके मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने मानव संसाधन मंत्रालय व स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा नौ से 23 अगस्त तक ‘आजादी 70-याद करो कुर्बानी’ विषय पर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 2:07 AM

सीतामढ़ी : भारती पब्लिक स्कूल, डुमरा कोठी में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक स्कूल के निदेशक व जिलाध्यक्ष बीके मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने मानव संसाधन मंत्रालय व स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा नौ से 23 अगस्त तक ‘आजादी 70-याद करो कुर्बानी’ विषय पर जिला के विभिन्न निजी स्कूलों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के लिए उनकी प्रशंसा की. साथ ही 23 अगस्त को सुबह 11 बजे सभी विद्यालाओं में एक साथ राष्ट्रगान संपन्न कराने की अपील की. कहा कि ऐसा करने से राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रीय एकता को बल मिलेगा.

चार को स्थापना दिवस
बैठक में महासचिव मो शमसाद खान ने चार सितंबर को एसोसिशन की स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की. बताया कि उक्त अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों को ‘शिक्षा-सेवा सम्मान’ व संचालकों को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जायेगा. मौके पर संजय कुमार शर्मा, राजा बाबू, परहंस सिंह, ब्रजकिशोर रॉय, विनायक कुमार झा, गोविंद खन्ना, सोहन ओझा, ब्रजभूषण रॉय, अनिल सिंह समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव व प्रखंड कार्यकारिणी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक

Next Article

Exit mobile version