स्वर्ण व्यवसायी पर हमला कर सोना व चांदी की लूट
Advertisement
खैरवा पेट्रोल पंप के पास हुई घटना
स्वर्ण व्यवसायी पर हमला कर सोना व चांदी की लूट सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के खैरवा पेट्रोल पंप के पास अपरािधयों ने िपस्तौल के बल पर स्वर्ण व्यवसायी धर्मलाल साह से 10 ग्राम सोना व दो िकलाेग्राम चांदी लूट ली. घटना रविवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे हुई. व्यवसायी धर्मलाल साह की […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के खैरवा पेट्रोल पंप के पास अपरािधयों ने िपस्तौल के बल पर स्वर्ण व्यवसायी धर्मलाल साह से 10 ग्राम सोना व दो िकलाेग्राम चांदी लूट ली. घटना रविवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे हुई. व्यवसायी धर्मलाल साह की मेजरगंज के चकबंदी चौक पर सत्यम ज्वेलर्स नाम की दुकान है. वे सीतामढ़ी से चांदी लेकर मैिजक गाड़ी से मेजरगंज की ओर आ रहे थे. गाड़ी में यात्री भी सवार थे.
इसी दौरान दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपरािधयों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया. पहले स्वर्ण व्यवसायी को िपस्टल की बट से मारा. इसके बाद उन्हें जख्मी घायल कर चांदी व सोना लूट लिये. व्यवसायी ने मेजरगंज पहुंचकर एसपी को सूचना दी. सूचना पाकर मेजरगंज थानाध्यक्ष सैफ अहमद ने पीिड़त का बयान दर्ज िकया. उनका इलाज
स्वर्ण व्यवसायी पर
रेफरल अस्पताल में चल रहा है. एएसपी अिभयान संजीव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. मेजरगंज में व्यवसायी के साथ लूट की यह दूसरी घटना है.
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
मैजिक पर सीतामढ़ी से मेजरगंज लौट रहे थे धर्मलाल साह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement