खेतों में पड़ गयी दरार पत्ते हो रहे हैं पीले
परेशानी . धान की फसल का हाल देख किसान मायूस डुमरा : खेतों में नमी की कमी के कारण धान के पौधे पीले हो रहे हैं. खेतों में दरार पड़ने लगी है. फसल का हाल देखकर किसान मायूस हैं.अपेक्षा से कम बारिश होने से धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. सुखी-संपन्न किसान […]
परेशानी . धान की फसल का हाल देख किसान मायूस
डुमरा : खेतों में नमी की कमी के कारण धान के पौधे पीले हो रहे हैं. खेतों में दरार पड़ने लगी है. फसल का हाल देखकर किसान मायूस हैं.अपेक्षा से कम बारिश होने से धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. सुखी-संपन्न किसान पंप सेट से पटवन कर धान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, तो गरीब किसान बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं.
डीजल अनुदान का पता नहीं
धान की फसल को बचाने के लिए डीजल अनुदान दिया जाना है. गत माह प्रखंडों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. बड़ी संख्या में किसान आवेदन भी कर चुके हैं, जिसके आलोक में अधिकतर प्रखंडों द्वारा कोषागार से अब तक राशि की निकासी नहीं की जा सकी है.
खबर मिलने पर डीएओ आरके राय ने सभी बीएओ को शीघ्र डीजल अनुदान का वितरण करने का आदेश दिया है. इसमें शिथिलता बरतने वाले बीडीओ व बीएओ को विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
अनुदान के लिए 12007 लोगों ने दिया आवेदन
डीजल अनुदान को सामान्य वर्ग के 11184 एवं अनुसूचित जाति के 823 यानी कुल 12007 किसान आवेदन कर चुके हैं. सुरसंड प्रखंड के 714, परिहार के 250, बथनाहा के 756, सोनबरसा के 2762, पुपरी के 373, चोरौत के 155, नानपुर के 457, बोखड़ा के 1057, बाजपट्टी के 248, रीगा के 624, रून्नीसैदपुर के 1236, बेलसंड के 1045, परसौनी के 392, डुमरा के 740, मेजरगंज के 503, सुप्पी के 493 व बैरगनिया के 195 किसान आवेदन कर चुके हैं.
आच्छादन की स्थिति
कृषि कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्य 98 हजार के विरुद्ध 96285 हेक्टेयर में धान की खेती हो चुकी है. मक्का का 1500 के विरुद्ध 1171 हेक्टेयर, मरूआ 250 के विरुद्ध 129 हेक्टेयर, अरहर 500 के विरुद्ध 39 हेक्टेयर, उड़द 500 के विरुद्ध 181 हेक्टेयर, मूंग 400 के विरुद्ध 351 हेक्टेयर, तील 200 के विरुद्ध 136 हेक्टेयर व सूर्यमुखी 100 के विरुद्ध 6 हेक्टेयर में खेती की जा चुकी है.