वेतन भुगतान तक जारी रहेगा धरना
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना पाचवें दिन भी जारी सीतामढ़ी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवा शर्त का अविलंब प्रकाशन व लंबित वेतन भुगतान को लेकर पांचवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा. डीइओ कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरना में […]
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना पाचवें दिन भी जारी
सीतामढ़ी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवा शर्त का अविलंब प्रकाशन व लंबित वेतन भुगतान को लेकर पांचवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा. डीइओ कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरना में सोमवार को मुख्य रूप से परिहार व परसौनी प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया.
सभी शिक्षक अविलंब लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे थे.
जिलाध्यक्ष श्री कुमार व राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार पांडेय ने दोहराया कि जब तक वेतन भुगतान नहीं होता है तब तक विद्यालय का निरीक्षण नहीं करने दिया जायेगा और सेवा शर्त प्रकाशन तक सरकारी कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा. वक्ताओं ने वेतन के अभाव में शिक्षकों की दयनीय स्थिति व सरकारी नीतियों पर जमकर विरोध किया. मौके पर मोतिहारी से आये राज्य कार्रकारिणी के सदस्य बाबू लाल झा,
प्रमंडलीय संयुक्त सचिव अतुल कुमार, संगीता चौधरी, मुर्जुजा शाह, अजीत कुमार पाठक, अमरेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार, अजय कुमार रंजन, विजय कुमार, विनोद कुमार झा, शिप्रा कुमारी व रामनरेश मिश्र समेत अन्य ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार पांडेय ने किया.