बच्चों ने प्रस्तुत िकया मनमोहक गीत व नृत्य
प्रतियोगिता में शामिल बच्चे. रूप सज्जा प्रतियोगिता में कई छात्र पुरस्कृत नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजन प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण सीतामढ़ी : नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को राधा-कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल की प्रतापनगर शाखा में भैया-बहनों ने कृष्ण […]
प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.
रूप सज्जा प्रतियोगिता में कई छात्र पुरस्कृत
नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजन
प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण
सीतामढ़ी : नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को राधा-कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल की प्रतापनगर शाखा में भैया-बहनों ने कृष्ण और राधा के विभिन्न रुपों का नृत्य व गायन के माध्यम से अपने को प्रदर्शित किया. मौके पर विद्यालय की अध्यक्ष किरण प्रसाद, सियावर सिंह, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार झा, आचार्य आनंद कुमार जायसवाल, विजय कुमार मिश्र, शिलानाथ मिश्र, सच्चिदानंद झा, रघुनाथ मिश्र, प्रदीप कुमार झा, आशा कुमारी, अलका कुमारी, प्रतिष्ठा कुमारी, चंदा श्रीवास्तव समेत अन्य ने कृष्ण और राधा के जीवन पर प्रकाश डाला.
उधर नगर के कोट बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में राधा-कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश जालान एवं विभाग निरीक्षक मिथिलेश सिंह ने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. मौके पर प्रियांसी संस्करण को प्रथम, अन्नया एवं इशिका को द्वितीय तथा प्रियांसी व युवराज को तृतीय स्थान मिला.
ग्राम पंचायतों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रस्ताव